scriptWeather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर का कहर जारी, ठंड ने छुड़ाई कंपकंपी | Weather Update: Cold wave havoc continues in Surguja division | Patrika News
सरगुजा

Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर का कहर जारी, ठंड ने छुड़ाई कंपकंपी

Weather Update: कोई भी सिस्टम नहीं होने के कारण प्रदेश का मौसम शुष्क हो गया है। इसके कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा लुढ़का है।

सरगुजाJan 09, 2025 / 08:56 am

Laxmi Vishwakarma

Weather Update
Weather Update: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश के मौसम को फिर से सर्द कर दिया है। पिछले 24 घंटे में पारा 3 से 4 डिग्री तक गिर गया है। इसके कारण सरगुजा व बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर जैसे हालात है। राजधानी में पारा 2.2 डिग्री लुढ़क गया। इससे न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर आ गया।
बुधवार को बलरामपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। वहां का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री रेकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा। इसके अगले तीन दिनों बाद 3 से 5 डिग्री तक बढ़ेगा। इससे ठंड में कमी आएगी।

सरगुजा संभाग में पड़ रही अच्छी ठंड

कोई भी सिस्टम नहीं होने के कारण प्रदेश का मौसम शुष्क हो गया है। (chhattisgarh news) इसके कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा लुढ़का है। पारा लुढ़कने से पहाड़ी व मैदानी इलाकों में अच्छी ठंड पड़ रही है। हालांकि ऐसा मौसम ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: नए साल में सताएगी सर्दी, 1 जनवरी से शीतलहर चलने की संभावना

जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहा, जो रायपुर से भी ज्यादा है। सुकमा प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहां पारा 30 डिग्री पर रहा। यह भी रायपुर से 3.2 डिग्री ज्यादा है। गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही इलाके पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे हैं।

बर्फीली हवा आने का क्रम जारी

उत्तर दिशा से बर्फीली हवा (Weather updates) के आने का क्रम जारी है। इसलिए कड़ाके की ठंड सरगुजा संभाग में पड़ रही है। दिन में भी ठंड से राहत नहीं है। सुबह 11 बजे तक घने कोहरे से लोग परेशान हैं। वहीं धूप निकलने के बावजूद भी बर्फीली हवा के कारण बेअसर साबित हो रहा है। वहीं शाम होते ही ठिठुरन और बढ़ जा रही है।

तापमान में होगी गिरावट

Weather Update: मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है। इसके साथ ही शुष्क हवाओं के आने का क्रम जारी है। न्यूनतम तापमान (cold wave) में लगातार गिरावट आएगी। आगामी दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री गिरावट आने की संभावना है। मौसम में नमी एवं तापमान में गिरावट के कारण कोहरा भी छाएगा।

Hindi News / Surguja / Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर का कहर जारी, ठंड ने छुड़ाई कंपकंपी

ट्रेंडिंग वीडियो