scriptPICS: वीनस को पहले ही दौर में हराने वाली ये टेनिस स्टार से किसी मॉडल से कम नहीं | Patrika News
Tennis News

PICS: वीनस को पहले ही दौर में हराने वाली ये टेनिस स्टार से किसी मॉडल से कम नहीं

आस्ट्रेलियन ओपन में पहले ही दौर में वीनस विलियम्स को हराकर बाहर का रास्ता दिखाने वाली बेलिंडा बेंचिच किसी मॉडल से कम नहीं है। देखें तस्वीरें…

श्री गंगानगरJan 18, 2018 / 01:02 am

Prabhanshu Ranjan

Belinda Bencic
1/6

बेंचिच स्विट्ज़रलैंड की स्टार टेनिस महिला प्लेयर हैं। बेंचिच ने बहुत कम समय में टेनिस में बड़ा नाम कमाया है। खास बात यह है कि बेंचिच के पास दोहरी नागरिकता है। दरअसल इनके माता-पिता इवान और डेनिला के पास स्लोवाकिया की भी नागरिकता है।

Belinda Bencic
2/6

बेंचिच ने अपने टेनिस करियर की शुरुआत चार साल के उम्र में ही कर दी थी। बेंचिच को टेनिस की बुनियादी बातों की जानकारी मार्टिना हिंगिस की माँ मेलानी मोलितोरोवा की स्कूल में मिला। बेंचिच टेनिस कोर्ट के बाहर अपने हॉट अंदाज के लिए भी जानी जाती है।

Belinda Bencic
3/6

आस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को वीनस को हराने के बाद बेंचिच ने फोटोशूट कराया था।

Belinda Bencic
4/6

स्विट्जरलैंड के दो दिग्गज टेनिस स्टार एक साथ। रोजर फेडरर संग बेंचिच की खास तस्वीर।

Belinda Bencic
5/6

17 वर्ष की उम्र में बेंचिच शीर्ष 100 में थीं। लेकिन बेहद कम समय में वह शीर्ष 10 में आ गयीं और ऐसा करने वाली वह सबसे युवा महिला टेंसी खिलाड़ी बन गयीं।

Belinda Bencic
6/6

बेंचिच की यह तस्वीर पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Tennis News / PICS: वीनस को पहले ही दौर में हराने वाली ये टेनिस स्टार से किसी मॉडल से कम नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.