scriptमेंटल हेल्थ और फिटनेस सुधारने के लिए ये ट्यूनीशियाई स्टार अब कुछ दिन टेनिस से रहेंगी दूर | Tunisian star Ons Jabeur will now stay away from tennis for a few days to improve mental health and fitness | Patrika News
Tennis News

मेंटल हेल्थ और फिटनेस सुधारने के लिए ये ट्यूनीशियाई स्टार अब कुछ दिन टेनिस से रहेंगी दूर

Tunisian star Ons Jabeur: 3 साल में विश्व नंबर दो से 71वीं रैंकिंग पर पहुंची ट्यूनीशिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी ओंस जेब्योर ने कुछ दिन खेल से दूर रहने का फैसला किया है। वह 2025 विंबलडन के पहले दौर में ही रिटायर होकर बाहर हो गई थीं।

भारतJul 19, 2025 / 06:44 am

lokesh verma

Tunisian star Ons Jabeur

दो बार विंबलडन का फाइनल खेल चुकी ओन्स जबेउर (Photo – IANS)

Tunisian star Ons Jabeur: मेंटल हेल्थ और फिटनेस समस्याओं से जूझ रहीं ट्यूनिशिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी ओंस जेब्योर ने कुछ दिन खेल से दूर रहने का फैसला किया है। जेब्योर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी। 2022 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंची ट्यूनीशियाई खिलाड़ी पिछले कुछ समय से खराब फाॅर्म से जूझ रही हैं। हाल में संपन्न साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में भी वे पहले ही दौर में रिटायर हो गई थीं। खराब प्रदर्शन के कारण वे डब्ल्यूटीए रैंकिंग में खिसककर 71वें नंबर पर पहुंच गई हैं। ऐसे में उन्होंने अब कुछ दिन अपने परिवार और खुद को समय देने का फैसला किया है।

कोर्ट पर खुश महसूस नहीं कर रही हूं

जेब्योर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, पिछले दो सालों से मैं खुद पर कड़ी मेहनत कर रही हूं। साथ ही चोट से भी जूझ रही हूं और कई अन्य चुनौतियों का सामना कर रही हूं। लेकिन वास्तव में मैं पिछले कुछ समय से टेनिस कोर्ट पर खुश महसूस नहीं कर रही हूं।

एक कदम पीछे हटने का समय

जेब्योर ने लिखा, टेनिस एक बहुत ही खूबसूरत खेल है, लेकिन अभी मुझे लगता है कि यह एक कदम पीछे हटने और आखिरकार खुद को पहले रखने का समय है। ये समय खुलकर सांस लेने, ठीक होने और बस जीने के आनंद को फिर से खोजने का है। मेरे सभी प्रशंसकों को समझने के लिए धन्यवाद। आपका समर्थन और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचकर रचा था इतिहास

गौरतलब है कि जेब्योर ने ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब महिला बनकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने 2022 और 2023 विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई थी, इसके अलावा वे 2022 में यूएस ओपन में भी उपविजेता रहीं थीं। उन्हें लगातार चोटों का सामना करना पड़ा रहा था। इसके साथ ही वे अन्य परेशानियों से भी जूझ कर रहीं थी।

दबाव में नहीं निखर पाता खेल

बड़े खिलाड़ियों पर हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होता है, कुछ खिलाड़ी इससे निपट नहीं पाते हैं जिसका असर उनके खेल पर दिखता है। जेब्योर भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि उन्होंने इसे खुलकर स्वीकार किया और प्रशंसकों के सामने अपनी बात रखी है। जेब्योर ने कहा है कि वे टेनिस कोर्ट से दूर रहने के बावजूद अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहेंगी।

Hindi News / Sports / Tennis News / मेंटल हेल्थ और फिटनेस सुधारने के लिए ये ट्यूनीशियाई स्टार अब कुछ दिन टेनिस से रहेंगी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो