कोर्ट पर खुश महसूस नहीं कर रही हूं
जेब्योर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, पिछले दो सालों से मैं खुद पर कड़ी मेहनत कर रही हूं। साथ ही चोट से भी जूझ रही हूं और कई अन्य चुनौतियों का सामना कर रही हूं। लेकिन वास्तव में मैं पिछले कुछ समय से टेनिस कोर्ट पर खुश महसूस नहीं कर रही हूं।
एक कदम पीछे हटने का समय
जेब्योर ने लिखा, टेनिस एक बहुत ही खूबसूरत खेल है, लेकिन अभी मुझे लगता है कि यह एक कदम पीछे हटने और आखिरकार खुद को पहले रखने का समय है। ये समय खुलकर सांस लेने, ठीक होने और बस जीने के आनंद को फिर से खोजने का है। मेरे सभी प्रशंसकों को समझने के लिए धन्यवाद। आपका समर्थन और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचकर रचा था इतिहास
गौरतलब है कि जेब्योर ने ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब महिला बनकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने 2022 और 2023 विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई थी, इसके अलावा वे 2022 में यूएस ओपन में भी उपविजेता रहीं थीं। उन्हें लगातार चोटों का सामना करना पड़ा रहा था। इसके साथ ही वे अन्य परेशानियों से भी जूझ कर रहीं थी।
दबाव में नहीं निखर पाता खेल
बड़े खिलाड़ियों पर हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होता है, कुछ खिलाड़ी इससे निपट नहीं पाते हैं जिसका असर उनके खेल पर दिखता है। जेब्योर भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि उन्होंने इसे खुलकर स्वीकार किया और प्रशंसकों के सामने अपनी बात रखी है। जेब्योर ने कहा है कि वे टेनिस कोर्ट से दूर रहने के बावजूद अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहेंगी।