रामराजा लोक निर्माण के लिए चल रही खुदाई
बता दें कि ओरछा में पर्यटन विभाग (Orccha Tourism Department) महाकाल लोक (Mahakal Lok) की तर्ज पर रामराजा लोक निर्माण में धर्मशाला से फूलबाग और हरदौल बैठका तक खुदाई हो रही है। इस खुलासे के बाद यहां काम बंद कर दिया है, जांच के लिए टीम बुलाई गई है। सर्वे के बाद ही आगे का काम होगा।गर्मी के दिनों में रहने को बनाया बेसमेंट
पुरातत्व विभाग के क्यूरेटर घनश्याम बाथम का कहना है कि यह पूरा परिसर बेसमेंट युक्त है। सावन-भादौ स्तंभ के नीचे, पालकी महल, जुझार सिंह महल में पहले भी बेसमेंट सामने आ चुके हैं। बहुत संभावना है कि जगह-जगह बने यह बेसमेंट या तो कर्मचारियों के निवास होंगे या फिर गर्मी से बचने के लिए इनका निर्माण किया गया होगा।अब तक खुदाई में बेसमेंट से मिले
-सावन-भादौ स्तम्भ के नीचे वातानुकूलित कक्ष
-पार्किंग स्थल पर रहवासी बेसमेंट एरिया -जुझार सिंह महल के नीचे फव्वारा एवं कक्षनुमा संरचना ये भी पढ़ें: इस वित्तीय वर्ष में कल फिर 5 हजार करोड़ का कर्ज ले रही एमपी की मोहन सरकार