FIR से नाम काटने के बदले मांगी 10 हजार रिश्वत
बल्देवगढ़ थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल बालचंद अहिरवार को मंगलवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने बस स्टेंड के पास से 5000 रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर हेड कॉन्स्टेबल ने पपावनी गांव के रहने वाले छत्रपाल सिंह व एक अन्य से FIR में से नाम काटने के एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त सागर में की थी। 5 हजार रूपये लेते रंगेहाथों पकड़ा
फरियादी छत्रपाल सिंह ने लोकायुक्त सागर में की शिकायत में बताया कि वो 5 हजार रूपये की रिश्वत हेड कॉन्स्टेबल बालचंद अहिरवार को पहले दे चुका है जिसके बाद अब उससे दूसरी किश्त के 5 हजार रूपये मांगे जा रहे हैं। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर फरियादी को 5 हजार रूपये देकर रिश्वतखोर हेड कॉन्स्टेबल के पास भेजा। हेड कॉन्स्टेबल ने फरियादी को पैसे देने के लिए बस स्टैंड के पास बुलाया जहां उसे पैसे लेते ही लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों धरदबोचा।