scriptरात डेढ़ बजे SDO के महिला के घर में घुसते ही पति ने लगा दिया था ताला, अब हुआ ये… | mp news midnight sdo came to meet woman employee husband locked house now filled divorce case | Patrika News
टीकमगढ़

रात डेढ़ बजे SDO के महिला के घर में घुसते ही पति ने लगा दिया था ताला, अब हुआ ये…

mp news: मंडला में वन विभाग में पदस्थ एसडीओ 1 फरवरी को रात डेढ़ बजे पहुंचे थे टीकमगढ़ में रहने वाली महिला कर्मचारी के घर, पति ने घर का बाहर से लगा दिया था दरवाजा…।

टीकमगढ़Feb 06, 2025 / 09:03 pm

Shailendra Sharma

TIKAMGARH NEWS
mp news: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में 1 फरवरी की रात को वन विभाग के एसडीओ को अपनी पत्नी के साथ घर में बंद करने वाले पति ने अब तलाक की अर्जी लगाई है। पति ने अपने वकील के माध्यम से कुटुंब न्यायालय में आवेदन दिया है। वकील ने बताया कि न्यायालय ने इसे स्वीकार कर लिया है और अब दोनों पक्षों के बयान होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पति के वकील ने कोर्ट में लगाए गए तलाक के केस के बारे में जानकारी दी है।

कोर्ट में लगाया तलाक केस

अधिवक्ता शिव नारायण सोनी ने बताया कि पति के कहने पर उन्होंने कुटुंब न्यायालय में धारा 13 के तहत आवेदन लगाया है। इसमें उसने अपनी पत्नी से तलाक लेने की मांग की है। पत्नी से एसडीओ के मिलने के बाद से पति परेशान था इतना ही नहीं पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल में कई प्रकार की अनैतिक सामग्री देखी है। उसने पत्नी को मना भी किया था, लेकिन वह नहीं मानी। ऐसे में अब उसने तलाक लेकर पत्नी से अलग होने की बात कही है। वहीं पति का कहना था कि उसके साथ रहना अब ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें

एमपी में तहसीलदार-पटवारियों ने किया CEO को किडनैप, जानें पूरा मामला



रात भर पत्नी-एसडीओ को घर में रखा था बंद

बता दें कि पूरा मामला एक फरवरी का जब मंडला में पदस्थ एक एसडीओ रात को करीब डेढ़ बजे वन विभाग में ही पदस्थ एक महिला कर्मचारी के टीकमगढ़ स्थित घर में पहुंचे थे। पति को पत्नी की मोबाइल चैटिंग से एसडीओ के घर पर आने की बात पता चल गई थी और पति ने रात में एसडीओ के घर में घुसते ही घर के मेन गेट पर ताला लगा दिया था। सुबह मीडिया और पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद घर का दरवाजा खोला गया था तब एसडीओ ये कहते हुए घर से बाहर निकले थे कि वो सरकारी काम से आए थे। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए और वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें…

Hindi News / Tikamgarh / रात डेढ़ बजे SDO के महिला के घर में घुसते ही पति ने लगा दिया था ताला, अब हुआ ये…

ट्रेंडिंग वीडियो