रात डेढ़ बजे महिला कर्मचारी से घर पर मिलने आए SDO, सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर…
जय राम ने बताया कि मौके पर हीरालाल, संतोष, राजाराम और अनीस अहिरवार भी मौजूद थे। इन्हीं लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है। शीला अहिरवार कुएं में डूबने लगी। तब जयराम और उसकी परिजनों ने साड़ी डालकर शीला को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी है। पुलिस महिला के बयान दर्ज करने जिला अस्पताल पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।