एक्टर शिहान हुसैनी के परिवार ने की निधन की पुष्टि (Actor Shihan Hussaini Dies)
एक्टर शिहान हुसैनी साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक थे। वह पवन कल्याण और थलपति विजय जैसे सुपरस्टार्स के गुरु कहलाते हैं। शिहान काफी समय से बीमार चल रहे थे उन्हें ब्लड कैंसर था। हाल ही में उन्होंने ब्लड कैंसर और अप्लास्टिक एनीमिया से जूझने के बारे में फैंस को बताया था। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई निराश और परेशान हो गया था, लेकिन उन्होंने खुद को फाइटर बताया था और कहा था कि वह संघर्ष कर रहे हैं और इससे जीतकर रहेंगे, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गए। एक्टर के परिवार ने फेसबुक पर उनके निधन की पुष्टि की है। परिवार ने बताया कि एक्टर का निधन 25 मार्च यानी आज मंगलवार को हुआ है। यह भी पढ़ें
‘भाभी जी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी का निधन, शिल्पा शिंदे ने लगाए डॉक्टर्स पर आरोप

