Grammys 2025: कौन हैं चंद्रिका टंडन, जिन्होंने एल्बम त्रिवेणी के लिए जीता अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड, रचा इतिहास
![South actress Samantha Ruth Prabhu](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/06/South-actress-Samantha-Ruth-Prabhu.jpg?resize=1024,683)
Grammy 2025: रेड कार्पेट पर बिना कपड़ों के पहुंची कान्ये वेस्ट की वाइफ Bianca Censori
समांथा रुथ प्रभु रिलेशनशिप इन तस्वीरों को देखने के बाद से ही लोग ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं। समांथा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हैं। समांथा जिस डायरेक्टर के साथ दिख रही हैं वो कोई और नहीं मशहूर निर्देशक राज निदिमोरु।![Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/After-4-years-of-Divorce-Samantha-Ruth-Prabhu-Is-dating-director-Raj-Nidimoru-.jpg?w=640)
कौन हैं राज निदिमोरू
ये फेमस डायरेक्टर जोडी राज निदिमोरु और कृष्णा दासराकोथपल्ली (राज एंड डीके) के राज हैं। दोनों अपनी फेमस वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लिए जाने जाते हैं। राज एंड डीके 2002 से साथ में हैं। इन्होंने ही समांथा की लेटेस्ट वेब सीरीज हनी बनी डायरेक्ट की थी।टूट सकती है राज की शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समांथा रुथ प्रभु श्यामाली डे के साथ अच्छी दोस्त हैं, जो राज निदिमोरु की पत्नी हैं। मगर ऐसी अटकलें हैं दोनों समांथा और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसलिए अब श्यामाली डे की शादी खतरे में है।राज और समांथा रुथ प्रभु
हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने इस पर अभी तक कोई बात नहीं की है। इसलिए अभी कुछ भी कहना गलत होगा। दोनों के रिश्ते की सच्चाई आने वाले समय में ही पता चलेगी।