Nayanthara की ‘मुकुथी अम्मान 2’ हुई लॉन्च, बजट से लेकर स्टार कास्ट की डिटेल आई सामने
Nayanthara Mookuthi Amman 2: नयनतारा की अपकमिंग मूवी ‘मुकुथी अम्मान 2’ लॉन्च हो गई है। इस मूवी के लिए नयनतारा क्या कर रही हैं, बजट कितना है, स्टार कास्ट क्या है, इसकी सारी डीटेल्स आ गई हैं।
Nayanthara Mookuthi Amman 2: मशहूर निर्देशक सुंदर सी अपनी नई पैन-इंडिया फिल्म ‘महाशक्ति’ (तमिल में ‘मुकुथी अम्मान 2’) के साथ एक भव्य सिनेमाई अनुभव देने जा रहे हैं। ये फिल्म न सिर्फ क्षेत्रीय सिनेमा की सीमाओं को तोड़ेगी, बल्कि भारत और दुनिया भर के दर्शकों को एक नई कहानी से जोड़ने का काम करेगी। इसमें साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल प्ले करेंगी।
सुंदर सी ने इस मूवी के बारे में बात करते हुए कहा-“महाशक्ति पहले से बड़े एक्शन, गहरी कहानी और शानदार विजुअल्स के साथ नए स्तर पर जाएगी। ये हर दर्शक के दिल को छूने वाली फिल्म होगी।”
हालांकि तमिल में इस फिल्म का नाम ‘Mookuthi Amman 2’ रखा गया है, लेकिन ये इसका सीक्वल नहीं है। ‘महाशक्ति’ एक नई फिल्म फ्रेंचाइजी की शुरुआत करेगी, जो भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊंचा उठाने वाली साबित होगी।
मुकुथी अम्मान 2 फिल्म को Ivy Entertainment और Vels Film International द्वारा ₹100 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है, जिससे यह एक भव्य सिनेमा अनुभव बनने वाली है। इस फिल्म में दुनिया विजय मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे, जो अच्छाई और बुराई के बीच एक जबरदस्त टकराव को दर्शाने वाला होगा।
मुकुथी अम्मान 2 की स्टार कास्ट
फिल्म में नयनतारा एक दिव्य शक्ति और रक्षक की भूमिका निभाएंगी। इसके लिए उन्होंने 1 महीने का उपवास भी रखा है। उनके अलावा फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, योगी बाबू, वरिष्ठ अभिनेत्री उर्वशी, गरुड़ा राम और अजय घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं।
नयनतारा ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा- ‘इस किरदार को निभाना महज अभिनय तक सीमित नहीं है। ये एक भावना है। ‘महाशक्ति’ सिनेमा से परे एक शक्ति रखती है। सुंदर सर के विजन के साथ हम एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो हर दर्शक पर अपना असर छोड़ेगी। मैं इस भव्य यात्रा का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं’।
‘महाशक्ति’ कब होगी रिलीज?
फिल्म की शूटिंग जोरों पर है और मेकर्स जल्द ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान करेंगे। इस फिल्म को भारत समेत कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा, जिससे ये एक पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी संभावना है।