scriptविजय देवरकोंडा ने इस खास इंसान के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें, सीधा बोलें- ‘आई लव यू’ | Patrika News
टॉलीवुड

विजय देवरकोंडा ने इस खास इंसान के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें, सीधा बोलें- ‘आई लव यू’

Vijay deverakonda News: विजय देवरकोंडा ने अपनी फिल्म ‘फैमिली स्टार’ (Family Star) की रिलीज से पहले इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

Apr 05, 2024 / 09:43 am

Riya Chaube

vijay_deverakonda.jpg
1/5

Vijay deverakonda News: विजय देवरकोंडा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। ये रील कई फोटो को मिला कर बनाई गई है। पोस्ट की गई इस रील में एक्टर अपने पिता के साथ दिखाई दे रहे हैं।

vijay_deverakonda_childhood
2/5

फोटो के इस कलेक्शन में विजय देवरकोंडा की अपने पिता के साथ पुरानी कई फोटोज हैं।इनमें से एक फोटो में पिता गोवर्धन राव ने विजय को अपने कंधों पर बिठा रखा है।

vijay_deverakonda_childhood_pic_with_father
3/5

वहीं, एक तस्वीर में विजय अपने पिता के पीछे बैठे दिखाई दे रहे हैं।

vijay_deverakonda_with_his_father
4/5

इन फोटोज में से एक में एक्टर अपने पिता की गोदी में बैठे हुए हैं। इस फोटो पर विजय ने लिखा कि आप मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं, मेरे हीरो हैं, मेरी ताकत हैं।

vijay_deverakonda_with_his_father_pic
5/5

विजय ने रील की आखिरी फोटो पर पिता के लिए बेहद इमोशनल लाइंस लिखी। एक्टर ने लिखा, ''जान लें की मैं आपसे प्यार करता हूं, आपको प्राउड फील कराना मेरी जीत है। आप हमेशा मेरे फैमिली स्टार रहेंगे।''

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Tollywood / विजय देवरकोंडा ने इस खास इंसान के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें, सीधा बोलें- ‘आई लव यू’

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.