Vishnu Prasad Death: मलयालम फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार तड़के उन्होंने कोच्चि के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
लीवर ट्रांसप्लांट के लिए पैसे जुटा रहे थे परिवार वाले
विष्णु प्रसाद लंबे समय से लीवर सिरोसिस की समस्या से जूझ रहे थे। उनकी स्थिति इतनी गंभीर थी कि उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट की सख्त ज़रूरत थी। उनकी बेटी ने लीवर डोनेट करने के लिए रेडी भी थी, लेकिन ट्रांसप्लांट की भारी लागत (लगभग 30 लाख रुपये) जुटा पाना परिवार के लिए संभव नहीं हो पाया।
रिपोर्ट्स की मानें आर्थिक तंगी के चलते परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी कारण एसोसिएशन ऑफ टेलीविजन मीडिया आर्टिस्ट्स (ATMA) की मदद से फंड इकट्ठा करने की कोशिश शुरू की गई थी, लेकिन इससे पहले कि इलाज संभव हो पाता, देर रात अभिनेता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।
अभिनेता किशोर सत्या ने अपने Instagram अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में उन्होंने विष्णु प्रसाद की एक तस्वीर साझा की और उसके साथ लिखा, “सभी के लिए बहुत दुखद समाचार, विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से बीमारी का इलाज करा रहे थे. संवेदना, प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस असामयिक क्षति से उबरने की शक्ति मिले।”
मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर
विष्णु प्रसाद ने ‘कासी’, ‘रनवे’, ‘मांबझक्कलम’, ‘लायन’, ‘बेन जॉनसन’, ‘लोकनाथन IAS’ और ‘पथाका’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। इसके अलावा वे कई लोकप्रिय टीवी सीरियलों का भी हिस्सा रहे। उनकी सरल अभिनय शैली और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई।
Vishnu Prasad Passes Away उनके निधन से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अभिनेता किशोर सत्या समेत कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
विष्णु प्रसाद का जाना न केवल एक परिवार की निजी क्षति है, बल्कि मलयालम सिनेमा ने भी एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है। बता दें विष्णु प्रसाद की दो बेटियां हैं, जिनका नाम अभिरामी और अनन्या हैं। इन्ही में से एक बेटी ने लीवर डोनेट की हामी भरी थी।