एएसपी मोटा राम बेनीवाल ने बताया कि हत्या के आरोपी सुखलाल पुत्र प्रताप बावरी, बद्री लाल पुत्र सुखलाल बावरी तथा राकेश पुत्र सुखलाल बावरीयों की ढाणी कांटोली थाना लाम्बाहरिसिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि 18 अप्रेल को सूचना मिली कि नयागांव जाटान गांव के तन में स्थित पुरानी बंद पडी खान भरे में पानी में महिला के कपडे तैरते नजर आ रहे है। सूचना पर थानाधिकारी राजकुमार मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। जहां महिला के पॉटलीनुमा कपडे तैरते नजर आए। इस दौरान मौके पर ग्रामीण इकठ्ठे हो रखे थे। ग्रामीणों के सहयोग से कपड़ों की पोटली को खदान से बाहर निकालकर देखा गया तो महिला का शव मिला, जिसके दोनों पैर अलग थे। मौके पर पहचान नहीं होने पर शिनाख्तगी और वारीशान का पता लगाने के लिए महिला के शव को सुरक्षित मुर्दाधर में रखवाया गया। संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से जांच करना आवश्यक था।
ऐसे दबोचे हत्या के आरोपी
एएसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतका के शव की व घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई। अज्ञात महिला की शिनाख्त और वारिसान की तलाश हेतु व्हाट्सअप ग्रुपों, नेट और सोशल मीडिया पर फोटोग्राफ और इश्तेहार जारी करवाकर समस्त थानाधिकारी राजस्थान को प्रेषित करवाई गई।घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
मोबाइल से सुलझी हत्या की गुत्थी
एएसपी बेनीवाल ने बताया कि मृतका के कपडों में मिले मोबाइल के आईएमईआई नंबर से सीडीआर प्राप्त कर सीडीआर का गहनता से विश्लेषण किया गया तो मृतका के वारिसान के संबंध में गजानंद निवासी स्याह हाल सान्धोलिया थाना अराई होना जानकारी में आया। जिस पर गजानन्द से सम्पर्क कर अज्ञात मृतका के फोटोग्राफ दिखाए गए। ऐसे में गजानन्द ने अपनी सौतेली मां धन्नी होना बताया।