scriptकैंसर के बीच हिना खान का फिर छलका दर्द! इमोशनल होकर बोलीं- सब कुछ बहुत… | Hina Khan cry share post said everything is amid breast cancer stage 3 | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर के बीच हिना खान का फिर छलका दर्द! इमोशनल होकर बोलीं- सब कुछ बहुत…

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान ने कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के चलते एक बार फिर पोस्ट किया है। उन्होंने जो लिखा उसे पढ़कर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।

मुंबईMar 07, 2025 / 10:16 am

Priyanka Dagar

Hina Khan Breast Cancer

हिना खान ने किया बीमारी पर पोस्ट

Hina Khan Instagram: हिना खान अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर हमेशा सुर्खियों में हैं। उनका कैंसर स्टेज 3 का है, इसके बाद भी वह उसका डटकर सामना कर रही हैं, लेकिन कभी-कभी वह इसके आगे घुटने टेक देती है। हिना खान अपने फैंस को अपनी कीमोथेरेपी के नेगेटिव इफेक्ट्स और दिल के दर्द हर चीज बयां करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। वैसे तो हिना खान ने कैंसर से जंग लड़ते हुए रोजे भी रखे हैं, ताकि उन्हें उपर वाला हिम्मत देता रहे। इसके बावजूद उन्होंने जिंदगी को लेकर फिर फैंस को इमोशनल कर दिया है। उन्होंने नया पोस्ट शेयर किया है इसमें उन्होंने जो लिखा है उसे पढ़कर फैंस भी चिंतित हैं, तो वहीं कुछ उनका ढांढस बढ़ा रहे हैं।

हिना खान ने जिंदगी पर लिखा पोस्ट (Hina Khan Instagram)

हिना खान अक्सर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते नजर आती हैं। इस बार भी उन्होंने एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “पहले आपके लिए सब कुछ महत्वपूर्ण होता है। फिर जब आप बीमार हो जाते है तब आपको एहसास होता है कि सिर्फ एक ही चीज महत्वपूर्ण थी। आपका स्वास्थ्य।” अब हिना के इस पोस्ट पर फैंस का कहना है कि हिना पिछले दिनों जो खुश नजर आ रही थीं वह बस दिखावा था। असल में उनके शरीर में आज भी कैंसर से दिक्कत चल रही हैं। क्योंकि कहा जाता है कि कैंसर खत्म नहीं होता, हालांकि उससे थोड़े समय के लिए निजात जरूर मिल जाती हैं, शायद हिना के साथ भी यही हो रहा है। यही वजह है कि उनके लिए केवल और केवल उनका स्वास्थ्य महत्वपूर्ण हैं। हिना खान के हर पोस्ट में जो दर्द छुपा होता है उनके फैंस उसे ढूंढ ही लेते हैं। कई लोगों का कहना है कि हिना की ऐसी हालत देख उनकी आंखों में पानी आ जाता है।
यह भी पढ़ें

नताशा से तलाक के 9 महीने बाद हार्दिक का इस सिंगर से रिश्ता हुआ पक्का? फोटो से मिला हिंट

Hina Khan Instagram

हिना खान के लिए फैंस कर रहे दुआ (Hina Khan Breast Cancer)

हिना खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “हिना तुम शेर हो और शेर कभी हार नहीं मानते।” दूसरे ने लिखा, “हिना तुम जल्द स्वस्थ हो जाओगी देखना।” तीसरे ने लिखा, “हिना भगवान 24 घंटे तुम्हारे साथ हैं तुम्हें कुछ नहीं होगा।”

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर के बीच हिना खान का फिर छलका दर्द! इमोशनल होकर बोलीं- सब कुछ बहुत…

ट्रेंडिंग वीडियो