बॉयफ्रेंड छोड़ Hina Khan ने इस पंजाबी एक्टर के साथ किया डिनर! फोटो शेयर कर बोलीं- आपका दिल…
Hina Khan News: कैंसर के जंग लड़ रही हिना खान ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड नहीं किसी और एक्टर के साथ दिख रही हैं। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हैं।
Hina Khan Instagram: अभिनेत्री हिना खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ भावनात्मक तस्वीरें और शब्द साझा किए। इसमें वो एक पंजाबी एक्टर के साथ दिखाई दे रही हैं। इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा-“बीती रात के खूबसूरत पल। एक ऐसे परिवार से मुलाकात हुई, जो मेरे लिए अपने परिवार जैसा है। गिप्पी, आपकी आत्मा बेहद पवित्र है और दिल सोने जैसा है। मेरी प्यारी रवनीत, तुम भी वैसी ही हो।”
हिना खान ने अपने पोस्ट में वो पल याद किए जब उन्हें कैंसर का पता चला था और लिखा- “जैसे ही आपको मेरी तबीयत के बारे में पता चला, आपने बिना देर किए मुझसे संपर्क किया। मेरी सर्जरी से पहले आपकी अरदास, साथ और आशीर्वाद… ये नेकी मैं कभी नहीं भूलूंगी।”
‘अकाल’ के लिए दी शुभकामनाएं
हिना ने गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली फिल्म ‘अकाल’ के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा- “पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड से जोड़ने के लिए ढेर सारी बधाई। फिल्म ‘अकाल’ के लिए ढेर सारा प्यार। तुस्सी छा गए।”
फैमिली जैसा है रिश्ता
इस पोस्ट से साफ है कि हिना खान और गिप्पी ग्रेवाल का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि परिवार वाला है। जिस तरह से गिप्पी ने मुश्किल समय में हिना का साथ निभाया, वो इंडस्ट्री में इमोशनल सपोर्ट और इंसानियत की मिसाल बन गया है।
हिना खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसकी शुरुआत में रॉकी कहते हैं, “हिना कहती है कि मैं उसे घर जैसा महसूस कराता हूं, वो ये नहीं जानती कि वो मेरा घर है। उसके आस-पास ही मेरी पूरी दुनिया है। मेरी पूरी सोच, मेरे जहन, मेरी दुनिया में सिर्फ यही है। इसके अलावा मेरे लिए और कुछ मायने नहीं रखता। मुझे नहीं लगता कि मैंने आज तक हिना से ज्यादा बहादुर इंसान देखा है, और मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रहा हूं।”
इस वीडियो को देख फैंस भी खुश हुए। उनका कहना है कि रॉकी जैसा हमसफर हर किसी को मिलना चाहिए।