scriptबॉयफ्रेंड छोड़ Hina Khan ने इस पंजाबी एक्टर के साथ किया डिनर! फोटो शेयर कर बोलीं- आपका दिल…  | hina-khan-gippy-grewal-akal-support-cancer-recovery-emotional-post | Patrika News
TV न्यूज

बॉयफ्रेंड छोड़ Hina Khan ने इस पंजाबी एक्टर के साथ किया डिनर! फोटो शेयर कर बोलीं- आपका दिल… 

Hina Khan News: कैंसर के जंग लड़ रही हिना खान ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड नहीं किसी और एक्टर के साथ दिख रही हैं। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हैं।

मुंबईMar 21, 2025 / 06:13 pm

Jaiprakash Gupta

hina-khan-gippy-grewal-akal-support-cancer-recovery-emotional-post

Hina Khan

Hina Khan Instagram: अभिनेत्री हिना खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ भावनात्मक तस्वीरें और शब्द साझा किए। इसमें वो एक पंजाबी एक्टर के साथ दिखाई दे रही हैं। इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हैं।
दरअसल, हिना खान ने पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल से मुलाकात की कुछ प्यारी झलकियां शेयर कीं और उनके प्रति अपना प्यार और आभार जताया।

यह भी पढ़ें

Malaika से ब्रेकअप कर चुके अर्जुन कपूर को अभिषेक ने दी शादी की टिप, वीडियो में बोले- तुम्हारी शादी…

हिना खान की लेटेस्ट पोस्ट

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा-“बीती रात के खूबसूरत पल। एक ऐसे परिवार से मुलाकात हुई, जो मेरे लिए अपने परिवार जैसा है। गिप्पी, आपकी आत्मा बेहद पवित्र है और दिल सोने जैसा है। मेरी प्यारी रवनीत, तुम भी वैसी ही हो।”
यह भी पढ़ें

Natasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार तोड़ी चुप्पी! बोले- बहुत कुछ बदल गया है…

कैंसर की जंग में दिया हिना खान का साथ

हिना खान ने अपने पोस्ट में वो पल याद किए जब उन्हें कैंसर का पता चला था और लिखा- “जैसे ही आपको मेरी तबीयत के बारे में पता चला, आपने बिना देर किए मुझसे संपर्क किया। मेरी सर्जरी से पहले आपकी अरदास, साथ और आशीर्वाद… ये नेकी मैं कभी नहीं भूलूंगी।”

‘अकाल’ के लिए दी शुभकामनाएं

हिना ने गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली फिल्म ‘अकाल’ के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा- “पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड से जोड़ने के लिए ढेर सारी बधाई। फिल्म ‘अकाल’ के लिए ढेर सारा प्यार। तुस्सी छा गए।”

फैमिली जैसा है रिश्ता

इस पोस्ट से साफ है कि हिना खान और गिप्पी ग्रेवाल का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि परिवार वाला है। जिस तरह से गिप्पी ने मुश्किल समय में हिना का साथ निभाया, वो इंडस्ट्री में इमोशनल सपोर्ट और इंसानियत की मिसाल बन गया है।
यह भी पढ़ें

तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने

हिना खान और रॉकी जायसवाल

हिना खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसकी शुरुआत में रॉकी कहते हैं, “हिना कहती है कि मैं उसे घर जैसा महसूस कराता हूं, वो ये नहीं जानती कि वो मेरा घर है। उसके आस-पास ही मेरी पूरी दुनिया है। मेरी पूरी सोच, मेरे जहन, मेरी दुनिया में सिर्फ यही है। इसके अलावा मेरे लिए और कुछ मायने नहीं रखता। मुझे नहीं लगता कि मैंने आज तक हिना से ज्यादा बहादुर इंसान देखा है, और मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रहा हूं।”
इस वीडियो को देख फैंस भी खुश हुए। उनका कहना है कि रॉकी जैसा हमसफर हर किसी को मिलना चाहिए।

Hindi News / Entertainment / TV News / बॉयफ्रेंड छोड़ Hina Khan ने इस पंजाबी एक्टर के साथ किया डिनर! फोटो शेयर कर बोलीं- आपका दिल… 

ट्रेंडिंग वीडियो