scriptकैंसर के बीच हिना खान ने हिंदू बॉयफ्रेंड संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, रोते हुए बोलीं- 12 साल से साथ मगर… | Hina Khan react marriage hindu boyfriend Rocky Jaiswal said together for 12 years but amid cancer | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर के बीच हिना खान ने हिंदू बॉयफ्रेंड संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, रोते हुए बोलीं- 12 साल से साथ मगर…

Hina Khan Marriage With Boyfriend Rocky Jaiswal: हिना खान एक बार फिर इमोशनल होती नजर आईं। उन्होंने बॉयफ्रेंड रॉकी और शादी को लेकर बातें बताईं।

मुंबईMar 12, 2025 / 11:40 am

Priyanka Dagar

Hina Khan react marriage hindu boyfriend Rocky Jaiswal

Hina Khan react marriage hindu boyfriend Rocky Jaiswal

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान टीवी का फेमस चेहरा हैं, ये एक्ट्रेस वो हैं जिन्हें लोग उनके रियल नाम से नहीं रील नाम से जानते हैं। घर-घर में अक्षरा के नाम से फेमस हुई एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने कैंसर के दर्द और अपने पार्टनर को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उनका पार्टनर कैसा है वह उनके साथ 12 साल से है। हिना ने बताया की कैसे कैंसर के बाद मेरा रॉकी ने ध्यान रखा और जब वह उन्हें ये सब बातें याद दिलाती हैं तो वह कैसे रिएक्ट करते हैं। हिना के इस बातचीत से फैंस भी इमोशनल हो गए। हर कोई हिना खान के जल्द ठीक होने को लेकर दुआ मांगता रहता है।

हिना खान ने कैंसर की जंग में शादी पर की बात (Hina Khan Interview)

हिना खान अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी कैंसर की जर्नी को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। साथ ही कभी-कभी कैंसर से हार मानती भी नजर आती है। अब हिना खान ने फैंस को बताया है कि उनकी कीमोथेरेपी खत्म हो गई है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। हिना खान की इस टफ जर्नी में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने जो किया, वो उसे कभी नहीं भूल सकतीं। एक्ट्रेस ने कर्ली टेल्स से बात करते हुए बताया, ‘इस जर्नी में, अगर आपके साथ एक समझदार और सुलझा हुआ पार्टनर हो तो आपके लिए हर चीज आसान हो जाती है। जब भी मेरे मुंह पर रॉकी का नाम आता है तो मेरे पास शब्द नहीं होते। उसने मेरे लिए क्या किया है वह मेरे साथ कैसे रहा है और उसने कैसे मेरा हाथ थामे रखा है। मैं ये सब कभी नहीं भूल सकती। मैं इमोशनल हो जाती हूं, जब मैं उसके बारे में बात करती हूं। मेरी आवाज रुक जाती है। हर महिला को ऐसा पार्टनर मिलना चाहिए. वो भगवान का भेजा फरिश्ता है।
यह भी पढ़ें

Kulhad Pizza Couple Video: फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल का नया वीडियो आया सामने, लोग बोले- फिर से…

हिना खान ने बॉयफ्रेंड की तारीफों के बांधे पूल (Hina Khan Instagram)

हिना ने आगे कहा, मैं और रॉकी एक दूसरे को 12 साल से जानते हैं। मैं उससे पहले शो के सेट पर मिली थीं। हम दोनों 6-7 महीने तक अच्छे दोस्त रहे। फिर हमें एहसास हुआ कि हम प्यार में हैं, जबकि कभी हमने एक-दूसरे को प्रपोज तक नहीं किया। यह सब स्वाभाविक रूप से हुआ। हमें उस दिन एहसास हुआ जब हम दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। तब हमें लगा कि ये हग केवल दोस्त वाला नहीं था। इसका एहसास अलग था। हम दोनों ट्रेवल के दौरान करीब आए। हमारे बीच बहुत प्यार है। मैं हमेशा रॉकी से कहती हूं, मैं तुम्हें उस तरह से प्यार नहीं कर सकती जैसे तुम मुझे करते हो।’ लेकिन इसके लिए वो कभी इसका गर्व नहीं करता। उसे इसका एहसास भी नहीं होता। मैं कहती हूं तो कहता है, पार्टनर्स यही करते हैं ना… इसमें नया क्या? वह बस कहता है, ‘मैंने क्या अलग किया है, तुम यही करोगी ना?’ 
बता दें, हिना और रॉकी को लेकर खबरें हैं कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, इस मसले पर एक्ट्रेस ने कुछ बयां नहीं किया है, लेकिन चर्चाएं हैं कि दोनों ईद के बाद फैंस को ये गुड न्यूज दे सकते हैं। कपल के फैंस इस खबर से बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर के बीच हिना खान ने हिंदू बॉयफ्रेंड संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, रोते हुए बोलीं- 12 साल से साथ मगर…

ट्रेंडिंग वीडियो