scriptHina Khan की ड्रेस पर मचा बवाल, मुस्लिम फैंस ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- रमजान में भी… | Hina khan trolled for short dress after umrah muslim fans said even in ramadan amid cancer | Patrika News
TV न्यूज

Hina Khan की ड्रेस पर मचा बवाल, मुस्लिम फैंस ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- रमजान में भी…

Hina Khan Instagram: हिना खान का एक वीडियो सामने आया है। अब इस वीडियो के कारण हिना को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। मुस्लिम फैंस उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं।

मुंबईMar 24, 2025 / 02:00 pm

Priyanka Dagar

Hina khan trolled

Hina khan trolled

Hina Khan Video: हिना खान पर एक तरफ उनके फैंस जान लुटाते हैं तो एक तरफ उन्हें अपशब्द भी कहने से पीछे नहीं हटते। कैंसर की जंग के बीच फैंस ने हिना खान को आड़े हाथों लिया है। हाल ही में हिना खान उमराह करने मक्का मदीना गईं हुई थीं। उमराह करके वापस लौटते ही हिना खान एक इवेंट में पहुंची। जहां लोगों ने उनकी खूब तारीफ की। उन्हें एक फाइटर बताया। अब उसी इवेंट के वीडियो पर मुस्लिम फैंस उन्हें भला- बुरा कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर हिना खान और उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

हिना खान पर फैंस हुए नाराज (Hina Khan Video)

हिना खान को कैंसर से लड़ने के लिए उनके फैंस हिम्मत देते रहते हैं। वह हिना की छोटी और बड़ी हर वीडियो को पसंद करते हैं। अब ऐसे में हिना खान के जिस वीडियो को मुस्लिम फैंस ने नकारा है उसमें हिना खान ने शॉट ड्रेस पहनी हुई है। हिना इवेंट में ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का स्टॉकिंग भी पहना हुआ था। उन्होंने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए, साथ ही यह भी बताया कि अब उनके बाल निकल रहे हैं, जो कीमोथेरेपी की वजह से झड़ गए थे। जहां हिना खान के फैंस को वायरल हो रहे वीडियो में उनका ये लुक पसंद आया, वहीं हिना खान के मुस्लिम फैंस उनका ये लुक देख उन पर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें

धनश्री नहीं करना चाहती थीं पहले युजवेंद्र चहल से शादी! रखी थी ये बड़ी शर्त

हिना खान के पहनी थी ब्लैक ड्रेस (Hina Khan Instagram)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “हिना तुम अभी तो उमराह करके आई हो और तुमने ऐसे कपड़े पहन लिए।” दूसरे ने लिखा, “रमजान के पाक महीने में भी ऐसे कपड़े।” तीसरे ने लिखा, “भले ही हम तुमसे प्यार करते हैं, लेकिन जो गलत है वह गलत है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिना तुन मक्का महीना इतनी अच्छी जगह गई थी और वहां से आकर ये पहने लिया।”

Hindi News / Entertainment / TV News / Hina Khan की ड्रेस पर मचा बवाल, मुस्लिम फैंस ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- रमजान में भी…

ट्रेंडिंग वीडियो