script‘तुम सुरक्षित ही रहते क्योंकि तुम मुस्लिम हो…’ दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के कश्मीर वेकेशन पोस्ट पर भड़के लोग | Pahalgam Terror Attack People got angry on Deepika Kakkar Shoaib Ibrahim Kashmir vacation post | Patrika News
TV न्यूज

‘तुम सुरक्षित ही रहते क्योंकि तुम मुस्लिम हो…’ दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के कश्मीर वेकेशन पोस्ट पर भड़के लोग

Pahalgam Terror Attack: टीवी एक्टर्स शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ के पहलगाम (कश्मीर वेकेशन) वाले पोस्ट पर लोग भड़क गए हैं। इब्राहिम ने अपने पोस्ट में ऐसा क्या लिख दिया… आइए जानते हैं।

मुंबईApr 23, 2025 / 02:41 pm

Saurabh Mall

Pahalgam Terror Attack Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar

Pahalgam Terror Attack Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar

Shoaib Ibrahim-Deepika Kakkar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है। आतंकवादियों ने नाम पूछ-पूछकर हिंदू लोगों को निशाना बनाया। इस घटना (Pahalgam Terror Attack) में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। इस टेरर अटैक से पूरा देश सदमे में है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
इस बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar) लोगों के निशाने पर हैं। शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे लोग देख भड़क उठे।

शोएब इब्राहिम ने अपनी पोस्ट में आखिर क्या लिखा…

Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar Post
Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar Post
एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हाय दोस्तों, आप सभी की चिंता और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद। हम सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। आज सुबह ही हम कश्मीर से निकलकर सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंच गए हैं। आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। जल्द ही एक नया व्लॉग आपके लिए लेकर आ रहे हैं, तैयार रहिए!’
बता दें तीन दिन पहले ही दीपिका कक्कड़ पति शोएब इब्राहिम और बेटे रूहान के साथ छुट्टियां बिताने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम जहां 26 लोगों के साथ हुई बर्बरता, वहां इन 9 फिल्मों की हुई है शूटिंग

न्यू ब्लॉग की जानकारी देने पर आगबबूला हुए लोग

लोगों का कहना है कि पूरा देश शोक में डूबा हुआ है और इसको अपने न्यू ब्लॉग की पड़ी है। एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट में लिखा, ‘तुम सुरक्षित हो, क्योंकि तुम मुस्लिम हो। हिंदू लोगों की जान ली गई है बाकायदा पूछ कि वो हिंदू हैं या नहीं, समझे? पहचान के लिए उनकी पैंट उतरवाकर देखा गया है समझे? तुम सुरक्षित हो।’
Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar Latest Post
Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar Latest Post
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कितने शर्म की बात है! नया ब्लॉग आ रहा है! वाह…लोग भी पागल हो गए हैं आपकी बेवकूफी भरे ड्रामा व्लॉग को देखते हैं…आप लोगो को बस पैसा चाहिए। इस बात से कोई मतलब नहीं कि पहलगाम में क्या हुआ?’
एक और यूजर ने लिखा, शर्म करो. पैसों के लिए कुछ भी’, ‘बस पैसा कमाना है चाहे वो देश की कीमत पर भी हो! वैसे भी तुम कह ही चुके हो सैनिक का किरदार निभाने के लिए और पड़ोसियों को खुश करने के लिए कि,” पापी पेट के लिए करना पड़ता है! शर्मनाक’

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘तुम सुरक्षित ही रहते क्योंकि तुम मुस्लिम हो…’ दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के कश्मीर वेकेशन पोस्ट पर भड़के लोग

ट्रेंडिंग वीडियो