scriptShoking Video: 10 महीने तक रुबीना दिलैक ने छिपाकर रखा तीसरी बेटी का राज, अब दुनिया को दिखाया चेहरा | Patrika News
TV न्यूज

Shoking Video: 10 महीने तक रुबीना दिलैक ने छिपाकर रखा तीसरी बेटी का राज, अब दुनिया को दिखाया चेहरा

Shoking Video: रुबीना दिलैक टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। रुबीना ने अब तक अपने करियर में कई हिट सीरियल्स में काम किया है और घर घर अपनी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस नवंबर 2023 में जुड़वां बेटियों की मां बनी थीं। तब से रुबीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों से जुड़ी अपडेट और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं यूट्यूब पर अपना पॉडकास्ट ‘किसी ने बताया नहीं’ पर रुबीना ने हाल ही में चौंकाने वाला दावा किया कि उनकी तीसरी बेटी भी है। बता दें कि रुबीना की ये तीसरी बेटी कोई और नहीं बल्कि उनकी बहन रोहिणी दिलैक की बेटी वेदा हैं। शो में दिलैक सिस्टर्स ने मदरहुड के कई पहलुओं और अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की। वहीं पॉडकास्ट के एंड में रूबीना अपनी तीसरी बेटी वेदा के साथ खेलती नजर आईं।

मुंबईSep 13, 2024 / 03:55 pm

Kirti Soni

4 months ago

Hindi News / Videos / Entertainment / TV News / Shoking Video: 10 महीने तक रुबीना दिलैक ने छिपाकर रखा तीसरी बेटी का राज, अब दुनिया को दिखाया चेहरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.