पुलिस ने बताया कि सज्जनगढ़ रोड भीलू राणा आंगनबाड़ी की कार्यरत राताखेता श्रीजी पब्लिक स्कूल के पास निवासी अंजुबाला (55) पत्नी रतनलाल दलाल की मौत हो गई। उसने शुक्रवार दोपहर 3 बजे देहलीगेट हनुमान मंदिर के पास से बेटे को कॉल किया था। कहा कि उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और अंजुबाला को अस्पताल पहुंचाया।
डेढ़ लाख की अवैध मांग भी
बेटे अनमोल ने आरोप लगाया कि काम को लेकर मां को अतिका अहमद, शारदा बंशीवाल, जया वीरवाल, दिनेश मीणा ने मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। ये लोग मां की जगह अपने परिचितों को नियुक्त करना चाहते थे। वे मां को कहते थे कि तुम्हे नौकरी करनी है तो डेढ़ लाख रुपए दे दो। ऐसे में मां मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताडि़त थी। यह बात मां ने परिवार को बताई थी।
वीडियो आया सामने
परिजन दीपक पामेचा, लोकेश कोठारी, अनिल पितलिया, सुमन कोठारी, कौशल कोठारी आदि की मौजूद में भी उच्चाधिकारियों की ओर से प्रताडि़त करना बताया। धार्मिक भेदभाव का भी आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस को इसका वीडियो उपलब्ध कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। बेटे अनमोल दलाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।