scriptराजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम, यहां तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, पढ़े लेटेस्ट अपडेट | Rajasthan Weather Update: Rain in Udaipur IMD Weather News | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम, यहां तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, पढ़े लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी ने लोगों का हाल- बेहाल कर रखा है, न दिन में सुकून है , न रात में चैन। इस बीच सोमवार दोपहर को उदयपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई।

उदयपुरMay 19, 2025 / 05:10 pm

Kamlesh Sharma

Rain in Udaipur

Rain in Udaipur: Photo Patrika

उदयपुर। राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी ने लोगों का हाल- बेहाल कर रखा है, न दिन में सुकून है , न रात में चैन। इस बीच सोमवार दोपहर को उदयपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज हवा से शहर में गुलाब बाग रोड पर एक पेड़ गिर गया। वर्तमान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर व पिलानी में 46.2 डिग्री दर्ज किया गया है। उधर, मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन, हल्की बारिश व आंधी (40-50 Kmph) दर्ज होने की संभावना है।

हीटवेव व उष्णरात्रि का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत आगामी 4-5 दिन हीटवेव व उष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है। वहीं उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भी आगामी 3-4 दिन कहीं-कहीं हीटवेव, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन आंधी व हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कंहीं-कंहीं मेघगर्जन के साथ आंधी (40-50 Kmph) भी चलने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं (30-40 Kmph) चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 17 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां हीटवेव का Orange Alert

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में कई जगह तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। झालावाड़ जिले में रविवार शाम 80 किमी की रफ्तार से आंधी चली और फिर 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। अंधड़ और बारिश के चलते झालावाड़ जिले में सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई कच्चे मकानों की छत व दीवारें ढह गई। जिससे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम, यहां तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, पढ़े लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो