हीटवेव व उष्णरात्रि का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत आगामी 4-5 दिन हीटवेव व उष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है। वहीं उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भी आगामी 3-4 दिन कहीं-कहीं हीटवेव, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन आंधी व हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कंहीं-कंहीं मेघगर्जन के साथ आंधी (40-50 Kmph) भी चलने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं (30-40 Kmph) चलने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटे की बात करें तो उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में कई जगह तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। झालावाड़ जिले में रविवार शाम 80 किमी की रफ्तार से आंधी चली और फिर 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। अंधड़ और बारिश के चलते झालावाड़ जिले में सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई कच्चे मकानों की छत व दीवारें ढह गई। जिससे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।