scriptतेज बारिश और आंधी-अंधड़ से गिरी स्कूल की दीवार, अगले 36 घंटे बाद होगा ऐसा मौसम, जानें Weather Forecast | School Wall Collapsed Due To Heavy Rain And Storm Meteorological Department Gave Next 36 Year Weather Alert | Patrika News
उदयपुर

तेज बारिश और आंधी-अंधड़ से गिरी स्कूल की दीवार, अगले 36 घंटे बाद होगा ऐसा मौसम, जानें Weather Forecast

Udaipur Weather: उदयपुर शहर के अलावा झाड़ोल, खेरवाड़ा, नयागांव, कानोड़, भींडर, खेरोदा सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई। शहर में 10.45 बजे खंड वर्षा से अलग-अलग जगह पर कुछ देर तेज व हल्की बारिश का दौर चला।

उदयपुरMay 08, 2025 / 09:01 am

Akshita Deora

Weather Update Udaipur Weather Changed Meteorological Department New Alert Temperature Fall Coming 5 Days IMD
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते अचानक बदले मौसम के बाद बुधवार को भी हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहा। शहर में सुबह खंड वर्षा के बीच कई जगह तेज व कई जगह बूदांबांदी हुई, दोपहर को तो आधे घंटे की बारिश से सडक़ों व बडग़ांव सहित कुछ कॉलोनियों में पानी भर गया। सूरज की लुकाछिपी व बारिश से खुशनुमा हुए मौसम के बाद शाम को फतहसागर सहित कई पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ रही। इधर, मौसमविद का कहना है अगले 36 घंटे में मौसम ऐसा ही रहेगा, उसके बाद तापमान बढऩे के साथ गर्मी बढ़ेगी।
जिले में उदयपुर शहर के अलावा झाड़ोल, खेरवाड़ा, नयागांव, कानोड़, भींडर, खेरोदा सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई। शहर में 10.45 बजे खंड वर्षा से अलग-अलग जगह पर कुछ देर तेज व हल्की बारिश का दौर चला। उसके बाद रुक-रुक कर कई बार बूंदाबांदी हुई। दोपहर करीब 3 से 3.30 बजे आधे तेज बारिश का दौर चला, जिसमें सडक़ों के साथ ही कई जगह पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री और न्यूनतम 20.4 डिग्री दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले अधिकतम 29.0 और न्यूनतम 19.5 डिग्री रहा था।
पिछले चार दिनों से अरब सागर से आने वाली नमी युक्त हवाओं के कारण मेवाड़ और वागड़ में कही तेज तो कही हल्की अंधड़ के साथ खंड बरसात हुई है। अगले 36 घंटों मौसम साफ हो जाएगा, जिससे तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ेगी।
प्रो. नरपतसिंह राठौड़, मौसमविद

स्कूल में पुराने भवन के कमरे की छत गिरी, हादसा टला

झाड़ोल पंचायत समिति क्षेत्र के माणस ग्राम पंचायत मुयालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पुराने भवन में बने चार कमरे जर्जर हालत में है। मंगलवार देर रात को बारिश से एक कमरे की छत गिर गई। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माणस के प्रधानाचार्य बसंतीलाल जोशी ने बताया कि विद्यालय में चार कमरे पुराने बने हुए हैं। जिसमें वर्तमान समय में चारों कमरे जर्जर हालत में होने से परिसर में ही नए भवन में विद्यार्थियों को बिठाया जा रहा है। कमरे लंबे समय से जर्जर थे। जिसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत को भी दी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बारिश ने तोड़ा पिछले 4 साल का रेकॉर्ड, ओलावृष्टि के साथ हुई बरसात, जानें आगे के लिए क्या आया ALERT

इस संबंध में मरम्मत के लिए प्रस्ताव भी भेजे हैं, लेकिन बजट स्वीकृत नहीं होने से हालात जस के तस है। प्रधानाध्यापक ने मंगलवार को बारिश से एक कमरे की छत गिरने की सूचना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी दी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि कमरे के बाहर बरामदे की छत भी जर्जर है। कमरे की दीवारें भी जर्जर हो चुकी है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में पूर्व सरपंच काउवाराम भी मौके पर पहुंचे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र ही मरमत का कार्य करवाने की बात कही।

Hindi News / Udaipur / तेज बारिश और आंधी-अंधड़ से गिरी स्कूल की दीवार, अगले 36 घंटे बाद होगा ऐसा मौसम, जानें Weather Forecast

ट्रेंडिंग वीडियो