थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि 29 मार्च को आमलिया निवासी मगनलाल (50) का शव फंदे पर लटका मिला था। उसके बेटे सुनील की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पीठ पर रगड़ के निशान थे और गहरी चोटें लगी थी, जिससे हत्या की आशंका हुई। झाड़ोल पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपालसिंह ने जांच में पाया कि मृतक की पत्नी थावरी देवी का पड़ोसी शम्भुलाल पारगी के साथ अनैतिक संबंध रहे हैं।
इस पर महिला से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी पत्नी थावरी देवी ने बताया कि पति अनैतिक संबंधों पर ताने मारकर परेशान करता था। ऐसे में शम्भुलाल के साथ मिलकर पति मगनलाल की हत्या गला दबाकर कर दी। इसके बाद शव को पेड़ पर फंदा लगाकर लटका दिया। पुलिस ने प्रेमी शम्भुलाल से पूछताछ की तो उसने भी घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।