इसी के लिए नेहा केक लेने छोटे भाई आर्यन के साथ बाइक पर बाजार जा रही थी। अंबेरी पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। परिचितों ने बताया कि नेहा के पिता नितिन मेनारिया और परिवार के अन्य सदस्य बाइक के पीछे ही कार में चल रहे थे। आंखों के सामने ही बेटी की मौत देख सभी आहत हो गए। हादसे के बाद चालक टैंकर छोडक़र भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
दस दिन पहले ही था नेहा का जन्मदिन
परिचितों ने बताया कि नेहा की शादी ढाई साल पहले 15 फरवरी 2023 को हुई थी। दस दिन पहले यानि 2 जुलाई को ही नेहा का भी जन्मदिन था। पति कुलदीप मेनारिया माइनिंग इंजीनियर है। हादसे ने कुलदीप के परिवार को पूरी तरह से झकझोर दिया। कुलदीप की मां का निधन भी पिछले सालों में हो गया था, ऐसे में घर की जिम्मेदारी नेहा पर ही थी। हादसे की सूचना पर चीरवा और मेनार दोनों गांवों में माहौल गमगीन हो गया।