scriptटोल शुरू होते ही संचालक और कर्मियों ने काटा बवाल, वाहन चालक और महिलाओं को बेरहमी से पीटा, Video | badnawar highway toll operator with workers brutally beaten car driver and women video viral | Patrika News
उज्जैन

टोल शुरू होते ही संचालक और कर्मियों ने काटा बवाल, वाहन चालक और महिलाओं को बेरहमी से पीटा, Video

Badnawar Highway Toll : बदनावर हाईवे टोल शुरू होते ही मचा बवाल। टोल संचालक और कर्मियों ने वाहन चालक और उसके परिजन से की मारपीट और अभद्रता। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

उज्जैनMay 11, 2025 / 11:39 am

Faiz

Badnawar Highway Toll
Badnawar Highway Toll : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के अतर्गत आने वाले बदनावर हाइवे पर टोल नाके का शुभारंभ हुए दो दिन नहीं बीते हैं कि, यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और उसके परिवार के साथ मारपीट की शर्मनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि टोल संचालक और टोल के कर्मचारियों ने वाहन में सवार चालक और उसके परिजन के साथ मारपीट की है। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला ये है कि वाहन चालक और टोल कर्मचारियों की इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिससे गुस्साए टोल के कर्मचारी व संचालक ने वाहन चालक और उसके साथ गाड़ी में बैठे परिजन एवं महिलाओं के साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि, पुरुष के साथ साथ वाहन सवार महिला के साथ तक टोलकर्मी अभद्रता और मारपीट कर रहे हैं।

मारपीट का वीडियो वायरल

हालांकि, इस मामले में वाहन चालक या उसके परिजन की ओर से अबतक इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। मारपीट का वीडियो वहां लगी भीड़ में से किसी ने बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News / Ujjain / टोल शुरू होते ही संचालक और कर्मियों ने काटा बवाल, वाहन चालक और महिलाओं को बेरहमी से पीटा, Video

ट्रेंडिंग वीडियो