उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए मॉर्निंग वॉक और योग करने की सलाह भी दी। इस दौरान उन्होंने भक्ति गीत भी गाए और मकर संक्रांति के लिए लोगों को शुभकामनाएं भी दी। राहगीरी उत्सव का शुभारंभ करने के बाद सीएम मोहन यादव दूधतलाई गुरुद्वारा पहुंचे। वह सिख गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित 2 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए और मत्था टेका।
ये भी पढ़े- एमपी में एक और जिला बनाने की मांग तेज, दिल्ली तक लगी नेताओं की दौड़ राहगीरी उत्सव में क्या-क्या देखने को मिला?
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण था कोठी रोड का एक किलोमीटर लंबा मार्ग, जिसे राहगीरी के लिए सजाया गया था। इस दौरान आयोजित ‘रन फॉर गुड हेल्थ’ मैराथन में सभी लोगों ने शामिल होकर एरोबिक्स, योग, डांस, और मैराथन दौड़ शामिल हुए। सड़क के दोनों किनारों पर बहुत से देसी गेम्स जैसे कंचे, रस्सी कूद, बोरा दौड़, सितोलिया और रस्सा खींच खेल खेले गए। इन खेलों ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोगों ने भागीदारी की। इसके अलावा, इवेंट में युवाओं के ग्रुप्स द्वारा बॉडी बिल्डिंग, मलखंभ और अखाड़े के करतबों का प्रदर्शन किया गया।