scriptघबराहट में तेजी से फैलता है ‘सांप का जहर’, बचने के लिए करें ये 4 काम | Do these 4 things to prevent snake poison from spreading | Patrika News
उज्जैन

घबराहट में तेजी से फैलता है ‘सांप का जहर’, बचने के लिए करें ये 4 काम

MP News: सर्पदंश होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और जिस स्थान पर काटा है उसे ज्यादा हिलाना-डुलाना नहीं चाहिए।

उज्जैनJun 30, 2025 / 12:38 pm

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाओं में इजाफा होता है। सांप के डंसने से बचने के लिए एतिहायत बरतना जरूरी है। यदि सांप डंस लेता है तो शांत रहना चाहिए ना कि घबराना, क्योंकि घबराहट से जहर तेजी से फैलता है जो जान के लिए जोखिम बन जाता है। सर्पदंश होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और जिस स्थान पर काटा है उसे ज्यादा हिलाना-डुलाना नहीं चाहिए।
सर्पदंश की घटना रोकने व बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी कर लोगों को सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए है। सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने बताया कि बारिश में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस मौसम में विषैले जीव-जंतु अधिक सक्रिय होते हैं और अक्सर मानव बस्तियों के पास आ जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Metro Project: ‘ओरेंज’ और ‘ब्लू लाइन’ के 23 स्टेशनों लिए करना होगा इंतजार

ये रखें सावधानी

-सर्पदंश से बचने के लिए मजबूत जूते, मोजे और लंबी पतलून पहनें।

-टॉर्च लेकर चलें, विशेषकर रात में और बारिश के दौरान।
-जूते-कपड़े पहनने से पहले झाड़ें।

-जमीन पर सोने से बचें, मच्छरदानी का प्रयोग करें।

-घर-आंगन में घास व झाड़ियां नियमित रूप से साफ कराएं।

सांप डंसने पर उपाय

-पीड़ित को शांत रखें, घाव को स्थिर व खुला रखें।
-सांप की पहचान की कोशिश करें (रंग/आकार)।

-घाव को न काटें ना चूसें।

-बर्फ, शराब या घरेलू इलाज का प्रयोग न करें।

-झाड़-फूंक या ओझा-तांत्रिक पर भरोसा न करें।

-नि:शुल्क 108 संजीवनी एबुलेंस को बुलाएं।

Hindi News / Ujjain / घबराहट में तेजी से फैलता है ‘सांप का जहर’, बचने के लिए करें ये 4 काम

ट्रेंडिंग वीडियो