अगस्त में ही मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने पिछले दिनों वादा किया था कि वे इस बार सावन के महीने में रक्षाबंधन का तोहफा (Rakshabandhan Gift) देंगे। तोहफे के रूप में 250 रुपए की राशि लाडली बहनों के खातों में अगस्त के महीने में ही भेजेंगे। यानी थोड़ी देर में लाडली बहनों के खातों में 1500 नहीं बल्कि, 1500 रुपए की राशि ही ट्रांसफर की जाएगी। बता दें, 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार है। लेकिन सीएम रक्षाबंधन से पहले ही लाडली बहनों के खातों में 27वीं किस्त के रूप में 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे। सीएम मोहन यादव प्रदेश की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1503 करोड़ 14 लाख रुपए की 26वीं किस्त उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा वे 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ और 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि भी भेजेंगे।
निषादराज सम्मेलन में 152 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन
यह राशि सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav)
उज्जैन में होने वाले राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन (Nishad Sammelan) से जारी करेंगे। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के 152 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। इस दौरान वे मछुआरों को हितलाभ का वितरण भी करेंगे।
लाडली बहना योजना की पात्र कौन?
उम्र- 21-60 साल स्थिति- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता निवास- मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य आय सीमा- सालाना पारिवारिक आय 2.5 लाख से कम परिवार में कोई आयकरदाता, सरकारी कर्मचारी या पेंशनर नहीं होना चाहिए। परिवार के नाम पर पांच एकड़ जमीन से कम कृषि भूमि और निजी चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए। महिला का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
कब आती है लाडली बहना योजना की किस्त?
लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10-15 तारीख के बीच पात्र महिला के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है। कुल लाभार्थी महिलाएं, कितना है सरकार का बजट
वर्तमान में1.27 करोड़ से ज्यादा महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ ले रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार को 22,000 करोड़ रुपए सालाना खर्च करने पड़ते हैं।
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन (फिलहाल बंद)
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में बंद है। अगस्त 2023 के बाद से अब तक नए पंजीयन नहीं किए जा रहे हैं। पहले आवेदन MP Online, समग्र पोर्टल और ग्राम पंचायत/वार्ड कैंप के माध्यम से किए गए थे। रक्षाबंधन से करीब एक महीने पहले मोहन सरकार 12 जुलाई को लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का नेग देगी। नेग में प्रत्येक बहनों को उनके खाते में 1500 रुपए मिलेंगे। इसमें 1250 रुपए लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त होगी, जबकि 250 रुपए रक्षाबंधन का उपहार।
चेक करें स्टेटस, खाते में 1500 रुपए आए या नहीं
एमपी की 1.27 करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपए की राशि दी जा रही है। अगर आप जानना चाहती हैं कि खाते में 1250 रुपए आए या नहीं तो ऐसे चेक करें अपना स्टेटस -सबसे पहले cmladlibehna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं -आवेदन की स्थिति या पावती देखें ऑप्शन पर क्लिक करें -फिर वहां मांगी गई जानकारी भरें- जैसे समग्र आईडी या मोबाइल नंबर -इसके बाद अपना नाम और आवेदन स्थिति और किस्त की जानकारी स्क्रीन पर नजर आ जाएगी।
-किस्त आई है या नहीं, इसकी जानकारी बैंक खाते के SMS या पासबुक एंट्री करवाकर भी आप पता कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2025 पर नहीं भद्रा, जानें शुभ मुहूर्त कब बांधें राखी