scriptउज्जैन में विदेश मंत्रालय के अफसर से मारपीट, गुंडागर्दी पर उतरा मंदिर समिति का कर्मचारी | mangalnath temple employee resorted to hooliganism against a central officer in Ujjain | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में विदेश मंत्रालय के अफसर से मारपीट, गुंडागर्दी पर उतरा मंदिर समिति का कर्मचारी

Ujjain- एमपी की धर्मनगरी उज्जैन में एक केंद्रीय अफसर से मारपीट की गई। मंगलनाथ मंदिर के एक कर्मचारी ने ही गुंडागर्दी करते हुए उन्हें झापड़ मार दिया।

उज्जैनApr 15, 2025 / 05:19 pm

deepak deewan

mangalnath temple employee resorted to hooliganism against a central officer in Ujjain

mangalnath temple employee resorted to hooliganism against a central officer in Ujjain

Ujjain- एमपी की धर्मनगरी उज्जैन में एक केंद्रीय अफसर से मारपीट की गई। मंगलनाथ मंदिर के एक कर्मचारी ने ही गुंडागर्दी करते हुए उन्हें झापड़ मार दिया। जब अधिकारी के परिवार ने बीच बचाव किया तो उनके साथ ही मंदिर का कर्मचारी अभद्रता करने लगा। मंदिर में सोमवार को यह घटना घटी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया। वह पहले भी मंदिर में भक्तों के साथ मारपीट कर चुका है। इसके कारण उसे बर्खास्त भी कर दिया गया था लेकिन माफी मांगने के बाद उसे फिर काम पर रख लिया था।
मंगलनाथ मंदिर के कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी सुमित कुमार के साथ मारपीट की। उन्हें गर्भगृह से बाहर धकेल दिया। मंदिर में भात पूजा कराने आए अधिकारी के परिवार ने जब उन्हें बचाने की कोशिश की तो ओमप्रकाश परिजनों से भी उलझ गया। मंदिर के अन्य कर्मचारियों ने बमुश्किल उसे संभाला।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana -अब 10 तारीख को नहीं मिलेंगे 1250 रुपए, लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट

विदेश मंत्रालय में अधिकारी वाराणसी निवासी सुमित कुमार अपने परिवार और सास ससुर के साथ मंगलनाथ मंदिर आए थे। पत्नी, 10 साल के बेटे, माता-पिता और सास-ससुर के साथ वे यहां भात पूजा कराने के लिए गर्भगृह के सामने खडे होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। कुछ भक्त गर्भगृह से बाहर निकले तो सुमित कुमार अपने बेटे के साथ गर्भगृह के अंदर चले गए।
इतने में ही मंदिर का कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर अंदर आ गया और सुमित कुमार को अपशब्द कहने लगा। उनका हाथ पकड़कर बाहर धकेल दिया। इतना ही नहीं, सुमित कुमार को उसने चांटा भी मार दिया।
यह भी पढ़ें

कैसे चलता है घर का खर्च, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी कमाई का किया खुलासा

ओमप्रकाश ने अधिकारी के परिजनों के साथ भी बदसलूकी की। तब पुजारी और दूसरे कर्मचारी व अन्य श्रद्धालु आगे आए और उसको अलग किया। अधिकारी की शिकायत के बाद चिमनगंज मंडी पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

हो चुका बर्खास्त

आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर पहले भी मंदिर में मारपीट कर चुका है। तीन साल पहले मंदिर समिति के एक कर्मचारी से मारपीट के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि माफी मांगकर वह दोबारा काम करने आने लगा था।

सख्त कार्रवाई करेंगे

मंगलनाथ मंदिर प्रबंधन ने भी अधिकारी के साथ मारपीट की घटना की निंदा की है। प्रबंधक केके पाठक ने आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेज दिया है। प्रबंधक ने कहा कि मंदिर में पूजा के लिए देशभर से भक्त आते हैं। ऐसी घटनाओं से ​छवि खराब होती है।

Hindi News / Ujjain / उज्जैन में विदेश मंत्रालय के अफसर से मारपीट, गुंडागर्दी पर उतरा मंदिर समिति का कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो