मंगलनाथ मंदिर के कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी सुमित कुमार के साथ मारपीट की। उन्हें गर्भगृह से बाहर धकेल दिया। मंदिर में भात पूजा कराने आए अधिकारी के परिवार ने जब उन्हें बचाने की कोशिश की तो ओमप्रकाश परिजनों से भी उलझ गया। मंदिर के अन्य कर्मचारियों ने बमुश्किल उसे संभाला।
Ladli Behna Yojana -अब 10 तारीख को नहीं मिलेंगे 1250 रुपए, लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट विदेश मंत्रालय में अधिकारी वाराणसी निवासी सुमित कुमार अपने परिवार और सास ससुर के साथ मंगलनाथ मंदिर आए थे। पत्नी, 10 साल के बेटे, माता-पिता और सास-ससुर के साथ वे यहां भात पूजा कराने के लिए गर्भगृह के सामने खडे होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। कुछ भक्त गर्भगृह से बाहर निकले तो सुमित कुमार अपने बेटे के साथ गर्भगृह के अंदर चले गए।
इतने में ही मंदिर का कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर अंदर आ गया और सुमित कुमार को अपशब्द कहने लगा। उनका हाथ पकड़कर बाहर धकेल दिया। इतना ही नहीं, सुमित कुमार को उसने चांटा भी मार दिया।
ओमप्रकाश ने अधिकारी के परिजनों के साथ भी बदसलूकी की। तब पुजारी और दूसरे कर्मचारी व अन्य श्रद्धालु आगे आए और उसको अलग किया। अधिकारी की शिकायत के बाद चिमनगंज मंडी पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।
हो चुका बर्खास्त
आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर पहले भी मंदिर में मारपीट कर चुका है। तीन साल पहले मंदिर समिति के एक कर्मचारी से मारपीट के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि माफी मांगकर वह दोबारा काम करने आने लगा था।
सख्त कार्रवाई करेंगे
मंगलनाथ मंदिर प्रबंधन ने भी अधिकारी के साथ मारपीट की घटना की निंदा की है। प्रबंधक केके पाठक ने आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेज दिया है। प्रबंधक ने कहा कि मंदिर में पूजा के लिए देशभर से भक्त आते हैं। ऐसी घटनाओं से छवि खराब होती है।