mp crime: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने युवक पर हंसिए से जानलेवा हमला कर दिया। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें महिला हंसिये से युवक पर हमला करते दिख रही है। हमले में युवक के हाथ की उंगलियां कट गई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की वजह करीब 12 साल पुराना विवाद बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार की है जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया है और वायरल हो रहा है।
उज्जैन के चिमगंज थाना इलाके में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी मच गई जब पुराने विवाद में एक महिला ने आगर नाका स्थित एक निजी कंपनी के ऑफिस के सामने एक महिला ने बुलेट सवार युवक पर हंसिये से जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वाली महिला का नाम यास्मीन है और घायल युवक का नाम इकबाल है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि इकबाल बाइक पर बैठता है और तभी यास्मीन हंसिया लेकर उस पर एक के बाद एक कई वार करती है। वो अपना बचाव करता है और फिर कुछ लोग आकर बीच बचाव करा देते हैं।
हंसिये से हुए हमले में युवक इकबाल की उंगलियां बुरी तरह कट गई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शीतला माता गली निवासी इकबाल पर यास्मीन और उसके पति अखलाक पठान ने हमला किया था। इनके बीच 12 साल पहले बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें इकबाल के परिवार ने FIR कराई थी और यास्मीन के परिवार के कुछ सदस्य गिरफ्तार हुए थे। शुक्रवार को हुई घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने यास्मीन और उसके पति को गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि इकबाल की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद केस में IPC की गंभीर धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।