scriptहोटल के कमरे में संदिग्ध हालत में पकड़ाए युवक-युवती.. | mp news boy and girl caught in suspicious condition hotel room | Patrika News
उज्जैन

होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में पकड़ाए युवक-युवती..

mp news: होटल में युवक-युवती के होने की बात पता चलते हुए बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता होटल पहुंचे और तोड़फोड़ कर युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा…।

उज्जैनJul 02, 2025 / 05:48 pm

Shailendra Sharma

UJJAIN

होटल में संदिग्ध हालत में पकड़ाए युवक-युवती। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरौद के घिनोदा स्थित गायत्री होटल में एक युवक-युवती के संदिग्ध हालत में पकड़े जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। युवक-युवती एक कमरे में थे जिसकी पता हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी थी। इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता होटल पहुंचे और कमरे में युवक-युवती को संदिग्ध हालत में पकड़ा। कमरे से आपत्तिजनकर सामग्री भी मिली है। इस मामले में कमरे में मिली युवती ने आरोप लगाया है कि युवक उसे धोखे से होटल में लेकर आया था और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

ब्लैकमेल कर होटल में लाया था आरोपी

पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी पहचान कई साल पहले हुई थी और कुछ समय बाद बातचीत बंद हो गई थी। इसके बाद युवक ने जान देने की धमकी देकर फिर संपर्क किया और कथित रूप से होटल में उसके साथ गलत काम किया। युवती के अनुसार होटल के रिसेप्शनिस्ट ने आईडी कार्ड की मांग नहीं की और जानकारी के बावजूद सहयोग नहीं किया। युवक का साहिल बताया जा रहा है। वहीं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब वो होटल पहुंचे तो होटल मालिक ने पहले तो आनाकानी की फिर दबाव बनाने पर कमरा बताया, जिसमें नागदा निवासी साहिल नाम के युवक के साथ हिंदू लड़की को पकड़ा।
यह भी पढ़ें

रात 3 बजे बेटी को दोस्तों से मिलने से रोका तो माता-पिता पर कराई FIR..


पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस

थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि पीड़िता के कथन के आधार पर आरोपी साहिल शेख निवासी पल्या रोड, नागदा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस 2023) की धाराओं 64(2)(जे), 64(2)(एम), 351(2), 49 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जल्द ही गिरतारी और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।पुलिस के अनुसार, होटल द्वारा बिना आईडी के कमरा देना गंभीर लापरवाही है। यदि जांच में होटल प्रबंधन की लापरवाही और इस मामले में मिलीभगत पाई जाती है, तो होटल संचालक और मालिक पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ujjain / होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में पकड़ाए युवक-युवती..

ट्रेंडिंग वीडियो