पति ने भाई को दी कार तो…
मामला शहर के नीलगंगा थाना इलाके का है जहां रहने वाले गणेश जैसवार की पत्नी नीतू जैसवार ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पति गणेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई उदयपुर से आया हुआ था लेकिन उसे किसी काम से अर्जेंट वापस उदयपुर जाना था इसलिए उसने अपनी कार भाई को दे दी थी। इस बात से नाराज होकर पत्नी ने फोन कर उससे कहा कि वो आत्महत्या कर रही है। उसने तुरंत पड़ोसी को फोन किया और पड़ोसी ने वक्त पर पहुंचकर पत्नी नीतू की जान बचा ली। यह भी पढ़ें