2024 में इंदौर-उज्जैन आई थी ज्योति
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज्योति 2024 में उज्जैन और इंदौर गई थी। उसने इसके वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया, लेकिन उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाद का एक भी वीडियो अपलोड नहीं किया। इसके चलते वह शंका के दायरे में है। ज्योति उज्जैन आई और उसने महाकाल मंदिर के बारे में ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ कर वीडियो भी बनाए। उसने यह वीडियो अपलोड नहीं किए। सवाल यह है कि ये वीडियो कहां शेयर किए थे और इन वीडियो को बनाने के पीछे क्या कारण रहे। इसके लिए उज्जैन पुलिस की एक टीम हरियाणा के हिसार भेजी है। यूट्यूब चैनल पर अपलोड हैं उज्जैन-इंदौर के दो वीडियो
पुलिस की प्रारंभिक जांच की तो पता चला कि ज्योति के यू-ट्यूब चैनल पर उज्जैन और इंदौर के दो वीडियो अपलोड हैं। पहला वीडियो हिसार से उज्जैन की रेल यात्रा का है। इस वीडियो में ज्योति ने महाकाल मंदिर के बारे में बताया था जबकि दूसरा वीडियो इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का है। इस वीडियो में उसने उज्जैन, नागदा और मंदसौर के बीच वीडियो बनाए। आश्चर्य की बात यह कि ज्योति ट्रैवलर ब्लॉगर है परंतु उसने धार्मिक और पर्यटन नगरी उज्जैन में वीडियो तो बनाए पर उन्हें शेयर नहीं किए। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ज्योति से पूछताछ के लिए मंगलवार शाम को टीम हिसार पहुंच चुकी है। इस बारे में वहां के एसपी से भी बात हुई है। ज्योति से पता करेंगे की उसने उज्जैन में जो वीडियो बनाए थे, वे कहां शेयर किए गए।