सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
एमपी डीजीपी कैलाश मकवाणा अपने दोस्त से उनका हाल जानकर भावुक हो गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने दोस्त के जल्दी स्वस्थ होने के लिए महाकाल से प्रार्थना की है। X पर शेयर इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- उज्जैन में पदस्थ ASI श्री सुरेश शाक्य उर्फ हनुमान मेरे साथ स्कूल में पढ़े हैं, बचपन के मित्र हैं, दुर्घटना एवं सिर में गंभीर चोट तथा सर्जरी की वजह से स्थिति चिंताजनक है।’ अपने करीबी मित्र का हाल बताते भावुक हुए कैलाश मकवाणा ने आगे लिखा है कि- पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा है, श्री महाकाल बाबा जी उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें
ऊपर से सख्त लेकिन बेहद संवेदनशील है मकवाणा
पुलिस के बारे में सोचते ही जहां एक सख्त चेहरा सामने आता है, उसके विपरीत कैलाश मकवाना का इस तरह अपने दोस्त से जाकर मिलना बताता है कि उनके लिए पेशे के साथ इंसाफ करते वे अपनों के रिश्तों की गहराई नहीं भूले। वहीं प्रेरणा का विषय ये भी है कि उच्च पदों पर बैठे लोग भी अपने करीबियों के लिए कितने संवेदनशील होते हैं।
जानें कौन हैं कैलाश मकवाणा के करीबी दोस्त
एमपी डीजीपी कैलाश मकवाणा के इस स्कूल फ्रेंड का नाम है सुरेश शाक्य उर्फ हनुमान। लोग इन्हें हनुमान के नाम से ही ज्यादा जानते हैं। हनुमान ASI हैं और उज्जैन में पदस्थ हैं। कैलाश मकवाणा ने अपनी पोस्ट में बताया है कि हनुमान उनके स्कूल में उनके साथ पढ़ते थे। वे तभी से मित्र हैं। हाल ही में वो एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। सर्जरी के बाद उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। जिसके चलते मकवाणा ने महाकालेश्वर से उनकी तंदरुस्ती के लिए प्रार्थना की है।
कैलाश मकवाना 1988 बैच के IPS ऑफिसर
बता दें कि एमपी डीजीपी कैलाश मकवाणा एक IPS अधिकारी हैं, 1988 बैच के कैलाश मकवाणा 1 दिसंबर 2024 से एमपी के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कैलाश मकवाणा को उनके सख्त रवैये और अपराधों पर लगाम कसने के वाला अधिकारी माना जाता है। वे रेप के मामलों में सामाजिक कारणों जैसे फोन, शराब को बड़ा कारण मानते हैं। वहीं उनका कहना है कि इसके लिए माता-पिता ही अहम भूमिका निभा सकते हैं।