कर ली है पूरी तैयारी
शहर के दो महत्वपूर्ण मार्गों का चौड़ीकरण अब अंतिम मोड़ पर है। नगर निगम ने निर्माण से पहले कानूनी प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिन भवनों को तोड़ा जाना है, उनके मालिकों को अंतिम नोटिस देने से पहले निगम उनके नाम को संपत्तिकर के रजिस्टर्ड रिकॉर्ड से मिलान कर रहा है। यह काम एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। कोयला फाटक से छत्री चौक तक के रूट में 325 मकान और 11 धर्मस्थल, जबकि वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक के रूट में 319 भवन और 11 धर्मस्थल चौड़ीकरण की सीमा में आ रहे हैं। निगम पहले ही इन सभी पर निशान लगा चुका है और रहवासियों को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: ‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग यात्रा के बाद होगी शुरुआत
निगम अधिकारी मानते हैं, नोटिस के बाद भवन मालिक न्यायालय की शरण ले सकते हैं, इसलिए हर नोटिस को कानूनी रूप से पुता किया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता के अनुसार, पंचक्रोशी यात्रा के समाप्त होते ही सड़कों के चौड़ीकरण की शुरुआत कर दी जाएगी।
13 फरवरी को खुले टेंडर, पर धीमी रफ्तार
शहर में पांच सड़कों के चौड़ीकरण के लिए टेंडर 13 फरवरी को खुले थे, उनमें से दो टेंडर को अनुमति मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं हो पाया है। टेंडर प्रक्रिया में ढाई महीने से ज्यादा का समय लग चुका है, जबकि निगम की कार्रवाई अब भी धीमी है।