scriptएमपी में एक साथ 37 अधिकारियों का रोका सैलरी इंक्रीमेंट, इस कारण मिली सजा ? | mp news Salary increment of 37 officers stopped simultaneously | Patrika News
उमरिया

एमपी में एक साथ 37 अधिकारियों का रोका सैलरी इंक्रीमेंट, इस कारण मिली सजा ?

mp news: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन….।

उमरियाJan 24, 2025 / 08:00 pm

Shailendra Sharma

umaria
mp news: मध्यप्रदेश में एक दो नहीं बल्कि 37 अधिकारियों पर एक साथ बड़ा एक्शन लिया गया है। मामला उमरिया जिले का है जहां कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने और संतोषजनक प्रदर्शन न करने के कारण 37 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है और उनका एक-एक सैलरी इंक्रीमेंट रोक दिया है। जिन अधिकारियों पर ये कार्रवाई हुई है उनमें कई सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं। कलेक्टर की इस कार्रवाई से जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। उमरिया कलेक्टर

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई


— एम के दुबे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मानपुर
— रामेश्वर सोलिया वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी करकेली
— लोकेन्द्र धारकर ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी मानपुर
— मस्तराम मरावी ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी करकेली
— आर के गुप्ता उपयंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्री, स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग
— डॉ वीके जैन, खंड चिकित्सा अधिकारी, पाली
— डॉ वीएस सिंह चंदेल, खंड चिकित्सा अधिकारी करकेली
— एमपी जैसल, खंड चिकित्सा अधिकारी मानपुर
— आरके त्रिपाठी, सीईओ, मानपुर एवं करकेली विकासखण्ड
— कन्हाई कुंवर, सीईओ, पाली विकासखंड
— कर्तव्य अग्रवाल, प्रभारी तहसीलदार चंदिया
— सतीश सोनी, प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ
— सनत कुमार सिंह, प्रभारी तहसीलदार पाली
— अभ्यानंद शर्मा, प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद
— आशीष शर्मा, प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर
— डीएस मरावी, प्रभारी नायब तहसीलदार पाली
— रामलाल पनिका, प्रभारी नायब तहसीलदार ताला एवं चिल्हारी
— रणमत सिंह, प्रभारी नायब तहसीलदार बरबसपुर एवं रायपुर
— कन्हैयादास पनिका, प्रभारी तहसीलदार मानपुर
— शेषमणि शर्मा, प्रभारी तहसीलदार अमरपुर एवं इंदवार
— अभय सिंह, सहायक आयुक्त, सहकारिता विभाग
–विमल कुमार चौरसिया, जिला संयोजक, जन जातीय कार्य विभाग

यह भी पढ़ें

एमपी में अब होंगे ट्रांसफर, मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला


इन पर भी होगी कार्रवाई


इसी तरह वन विभाग के चार वन परिक्षेत्र अधिकारियों रवि पांडे वन परिक्षेत्राधिकारी चंदिया, पीयूष त्रिपाठी वन परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद, सिद्धार्थ सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी उमरिया तथा अर्जुन सिंह बाजवा वन परिक्षेत्र अधिकारी घुनघुटी की एक -एक वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक शहडोल को भेजे गये है। बांधवगढ टाइगर रिजर्व के 5 अधिकारियों अर्पित मैराल वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा और पतौर, एम के अहिरवार मानपुर, विजयशंकर श्रीवास्तव धमोखर तथा शिवपाल सिंह मार्को पनपथा, पुष्पा सिंह ताला वन परिक्षेत्राधिकारी के प्रस्ताव क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाइगर रिजर्व को एक एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए भेजे गये हैं। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के चार अधिकारियों अंजू पोर्ते परियोजना अधिकारी उमरिया, सुनेन्द्र सदाफल परियोजना अधिकारी करकेली, राजनारायण सिंह परियोजना अधिकारी मानपुर तथा श्रीमती मोनिका सिन्हा परियोजना अधिकारी पाली की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल को भेजा गया है।

Hindi News / Umaria / एमपी में एक साथ 37 अधिकारियों का रोका सैलरी इंक्रीमेंट, इस कारण मिली सजा ?

ट्रेंडिंग वीडियो