प्राथमिक शाला सस्तरा के निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें से एक शिक्षक मातृत्व अवकाश में थी। प्रधानाध्यापक करूणा शरणागत उपस्थित थी तथा अनीता टोप्पो अनुपस्थित पाई गई। शाला में बच्चों की उपस्थिति न्यून पाई गई। मध्यान्ह भोजन में चावल, दाल, सब्जी बनाया गया था। कलेक्टर ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, घर घर संपर्क करने तथा अनुपस्थित शिक्षक अनीता टोप्पों की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
स्कूल में मिली गंदगी
शासकीय उमावि पिनौरा के निरीक्षण में शाला में गंदगी पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। स्कूल में पदस्थ 29 शिक्षकों व्दारा प्रवेश उत्सव संबंधी समस्त तैयारियां नहीं करने तथा बच्चों की उपस्थिति न्यून पाये जाने पर शाला की प्राचार्य लीला अग्रवाल की वेतन वृद्धि रोकने तथा सभी 29 शिक्षको की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने संबंधी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह शाला में पदस्थ सात अतिथि शिक्षकों में से दो अतिथि शिक्षक नीलम द्विवेदी, विनय विश्वकर्मा अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति बढाने तथा घर घर संपर्क करने, उपस्थित पंजी तैयार करने तथा पुस्तकों के वितरण के पश्चात पढाई का कार्य प्रारंभ करनें के निर्देश दिए।
शासकीय प्राथमिक शाला महुरा मिला बंद
शासकीय प्राथमिक शाला महुरा निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई। कलेक्टर ने वहां पदस्थ दो शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए। शासकीय प्राथमिक शाला मसूरपानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर घर घर संपर्क कर उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए गये। कक्षा 5वीं की छात्रा मधु साहू से पुस्तक पढ़ाकर तथा 17 का पहाडा पढ़ाकर देखा गया। छात्र व्दारा सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए।