यश दयाल ने क्या कहा?
यश दयाल का आरोप है कि महिला मित्र ने इलाज, कॉलेज फीस और शॉपिंग के नाम पर उनसे समय-समय पर करीब आठ लाख रुपये लिए थे। वह बार-बार यह कहती रही कि मई 2025 तक पूरा पैसा लौटा देगी। अब जब उन्होंने अपना बकाया पैसा मांगा तो युवती ने उन्हें फंसाने की धमकी दी और कहा कि अगर वह शादी नहीं करेंगे तो वह आत्महत्या कर लेगी और उन्हें दोषी ठहराएगी।
2021 में इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात
यश ने तहरीर में यह भी बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए 2021 में उनकी मुलाकात इस युवती से हुई थी। कुछ समय बाद ही युवती उनके घर भी आने-जाने लगी थी। इसी दौरान उसने बहाने से उनका लैपटॉप, आईफोन और अन्य निजी सामान भी अपने पास रख लिया। क्रिकेटर का आरोप है कि युवती अपने तीन सहयोगियों और 5-10 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर एक गैंग चला रही है, जो सीधे-साधे लोगों से ठगी और मानसिक उत्पीड़न करता है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए गाजियाबाद में उनके खिलाफ दी गई शिकायत की जानकारी पाई, तो उन्हें समझ आया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
युवती और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई
यश दयाल ने कहा कि लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना की वजह से उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा है और वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि युवती और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और बदनाम करने की यह साजिश बेनकाब हो सके।