scriptरीट-2024: परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, पारदर्शिता सुनिश्चित करने की हिदायत | Patrika News

रीट-2024: परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, पारदर्शिता सुनिश्चित करने की हिदायत

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2024 केआयोजन को लेकर जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने बुधवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

Feb 26, 2025 / 08:01 pm

Deepak Vyas

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2024 केआयोजन को लेकर जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने बुधवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच संपन्न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुए बोर्ड के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, पुलिस जाब्ता, बैठक व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश, स्वच्छता और सुरक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कार्मिक पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सुरक्षा इंतजामों पर नजर

परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

तीन चरणों में होगा आयोजन

जिले में 13 परीक्षा केंद्रों पर रीट-2024 के लिए कुल 8,202 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Hindi News / रीट-2024: परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, पारदर्शिता सुनिश्चित करने की हिदायत

ट्रेंडिंग वीडियो