scriptरेगिस्तान में खूब दौड़े ‘जहाज’, रस्साकशी में ग्रामीणों ने विदेशियों को पछाड़ा | Patrika News

रेगिस्तान में खूब दौड़े ‘जहाज’, रस्साकशी में ग्रामीणों ने विदेशियों को पछाड़ा

मरु महोत्सव के चार दिवसीय आयोजन के समापन दिवस पर बुधवार को सम क्षेत्र के लखमणा ड्यून्स पर रेगिस्तान का जहाज कहलाने वाले ऊंटों की रोमांचक दौड़ ने देखने वालों को अवाक कर दिया।

Feb 12, 2025 / 09:18 pm

Deepak Vyas

jsm news
मरु महोत्सव के चार दिवसीय आयोजन के समापन दिवस पर बुधवार को सम क्षेत्र के लखमणा ड्यून्स पर रेगिस्तान का जहाज कहलाने वाले ऊंटों की रोमांचक दौड़ ने देखने वालों को अवाक कर दिया। विशालकाय जीव के दौडऩे के दौरान पीछे धूल का गुबार उड़ रहा था और दूर खड़े सैलानी और ग्रामीण इस क्षण को अपलक निहार रहे थे। 4 हीट में 9-9-9 और 8 ऊंटसवारों ने दौड़ में भाग लिया। अंतिम हीट में मुसरफ खां निवासी केशुओं की बस्ती प्रथम, जाकब खां निवासी तुर्के की बस्ती द्वितीय और अयूब खां निवासी केशुओं की बस्ती तृतीय स्थान पर रहे। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत मेघवाल, कंवराजङ्क्षसह चौहान, सम समिति के विकास अधिकारी किशनसिंह, पर्यटक स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। ऊंटदौड़ के साथ ग्रामीणों और विदेशी सैलानियों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन सम कैम्प एंड रिसोट्र्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में किया गया। जैसलमेर के डेडानसर मैदान में जहां रस्साकशी के महिला व पुरुषों के मुकाबलों में विदेशी भारी पड़े थे, वहीं लखमणा के धोरों में यह प्रतियोगिता स्थानीय ग्रामीणों ने जीत ली। हजारों की तादाद में स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठाया। व्याख्याता विजय बल्लाणी के संचालन में संपन्न आयोजन में सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास, संरक्षक उपेंद्रसिंह राठौड़, पदाधिकारी गुलाम खां, उस्मान खां, पुष्पेंद्र व्यास, भैरव सिंह आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।

Hindi News / रेगिस्तान में खूब दौड़े ‘जहाज’, रस्साकशी में ग्रामीणों ने विदेशियों को पछाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो