उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में होली के दिन शरीफ की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। पुलिस ने शरीफ की मौत के मामले में किशन सविता पुत्र लल्लन, मुन्नू पुत्र रामसेवक, अमरपाल पुत्र बिंदा लाल, संजय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 4-5 अज्ञात युवक भी शामिल है। मिनहाज की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें किशन सविता और मुन्नू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जाम लगाने वालों के खिलाफ भी तर्ज मुकदमा
शरीफ की मौत के बाद वर्ग विशेष के लोगों ने शहर के मुख्य चौराहा आईबीपी पर जाम लगा दिया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रही। इस मामले में पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें 15 नामजद और एक सैकड़ा अज्ञात हैं। जिनमें मिनहाज पुत्र शमशाद, अशफाक, आरिफ निवासी गाना कासिम नगर शमीम पुत्र सलीम निवासी तालिब सराय, सादाब, मोनू करिया, रिजवान, सानू आदि शामिल है।
एआईएमआईएम नेता पहुंचे मिलने
एआईएमआईएम प्रदेश महासचिव सलमान मलिक मृतक शरीफ के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की।