scriptआबकारी की दुकानों की ई-लॉटरी से आवंटन प्रक्रिया पूरी, भरा सरकारी खजाना, भारी सुरक्षा के इंतजाम | E-lottery for excise shops completed, tight security system | Patrika News
उन्नाव

आबकारी की दुकानों की ई-लॉटरी से आवंटन प्रक्रिया पूरी, भरा सरकारी खजाना, भारी सुरक्षा के इंतजाम

E-lottery for excise shops completed उन्नाव में आबकारी की 518 दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन किया गया। लखनऊ के प्रमुख सचिव को नोडल अधिकारी बनाया गया था। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कंपोजिट शॉप मॉडल शॉप भांग की दुकानों का आवंटन पत्र दिया गया।

उन्नावMar 07, 2025 / 06:38 am

Narendra Awasthi

निराला प्रेक्षागृह में उमड़ी आवेदकों की भीड़
E-lottery for excise shops completed, tight security system उन्नाव में आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जिले में देशी शराब की कुल 349 दुकानों का आवंटन किया गया। जिसके लिए कुल 6822 आवेदन आये थे। कम्पोजिट शॉप की कुल 142 दुकानों के लिए कुल 2217 लोगों ने आवेदन किया है। इसी प्रकार माडल शॉप की 7 दुकानों के लिए 180 आवेदन, भांग की 20 दुकानों के लिए 44 आवेदन किए गए हैं। आवेदक से कुल 45 करोड़ 65 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ। जिन लोगों के नाम ई लॉटरी में निकले हैं। उन्हें तो खुशी मिली। लेकिन कई ऐसे भी रहे जिनको लाखों रुपए लगाने के बाद भी दुकान का आवंटन नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें
 

अलीगढ़ में शादी की पहली रात नव नवेली दुल्हन ने किया ऐसा कांड, ससुराल वालों के उड़ गए होश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह सभागार आबकारी की दुकानों के लिए ई-लाटरी का आयोजन किया गया। आबकारी विभाग के अनुसार 518 दुकानों के लिये 9263 पात्र आवेदनों को ई-लाटरी में शामिल किया गया। ई-लाटरी के लिए नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण, रेशम बीएल मीणा, अध्यक्ष डीएम गौरांग राठी, सदस्य एसपी दीपक भूकर मौके पर मौजूद थे। 
ई-लॉटरी में बैठे समिति के नोडल अधिकारी, अध्यक्ष

9263 आवेदन प्राप्त हुए

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह सभागार में ई-लाॅटरी का परिणाम घोषित किया गया। जिसकी जानकारी समिति के हस्ताक्षर के बाद सभागार के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई। जिसे एनआईसी के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। जिले में आबकारी दुकानों के लिए 9263 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनसे 43 करोड़ 65 लाख 25 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ई-लॉटरी के माध्यम से सभी आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन प्रथम चरण में शत-प्रतिशत करा दिया गया है। इस मौके पर पदेन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Unnao / आबकारी की दुकानों की ई-लॉटरी से आवंटन प्रक्रिया पूरी, भरा सरकारी खजाना, भारी सुरक्षा के इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो