उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सरकारी स्कूल में पढ़ाने आ रही शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा निवासी कल्याणपुर कानपुर, अंजुला मिश्रा निवासी बर्रा कानपुर, रिचा अग्निहोत्री निवासी गोवा गार्डन और कार चालक विशाल द्विवेदी निवासी कल्याणपुर उन्नाव की तरफ आ रहे थे। अभी उनकी कार बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारामऊ दलहन रोड के पास पहुंची थी कि बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर कोहराम मच गया। राहगीरों की मदद से पुलिस घायलों को हैलेट में उपचार के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने आकांक्षा और अंजुला को मृत घोषित कर दिया।
मृतक कर चालक के मुआवजे की मांग
जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने शिक्षिकाओं और कार चालक की मौत पर संवेदना व्यक्त की। बोले भगवान परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति दें। इस दुख की घड़ी में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ परिवार वालों के साथ है। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया। ऋचा अग्निहोत्री का उपचार रामा अस्पताल चल रहा है। मृतक कार चालक के परिजनों के लिए मुआवजा की भी मांग की। अंजुला मिश्रा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर आकांक्षा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय न्यामतपुर में पढ़ाती थी। जबकि ऋचा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर की शिक्षिका हैं। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत है। बस चालक मौके से फरार हो गया है बिठूर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।