Summer Vacation उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 20 मई से गर्मी की छुट्टी हो रही है। यह छुट्टी 26 दिनों के लिए हो रही है। कई प्राइवेट विद्यालयों में आज शनिवार की पढ़ाई होने के बाद छुट्टी हो गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका में यह जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू होगा। जून महीने में 1 दिन का सार्वजनिक अवकाश भी है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, कॉलेज बंद रहेंगे।
परिषदीय विद्यालयों में आगामी 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश यानी गर्मी की छुट्टी हो रही है। यह छुट्टी 15 जून तक रहेगी। अब परिषदीय विद्यालय 16 जून को खुलेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की अवकाश तालिका में बताया गया है कि यह आदेश सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों और परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में लागू होगा।
7 जून को सार्वजनिक अवकाश घोषित
ईद उल जुहा यानी बकरीद का त्यौहार आगामी 7 जून को मनाया जाएगा। जिसको देखते हुए शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी सरकारी प्रतिष्ठान कॉलेज बंद रहेंगे। बैंक यूनियन से जारी अवकाश तालिका में भी 7 जून को अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी अवकाश दिवस सूची में भी 7 जून सार्वजनिक अवकाश है। जो जून महीने का एकमात्र सार्वजनिक अवकाश है।