उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी ने अनुराग अवस्थी को जिलाध्यक्ष बनाया है। संगठन महापर्व 2024-25 के क्रम में कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई। चुनाव अधिकारी रामबाबू हरित ने अनुराग अवस्थी के नाम की घोषणा की। नाम की घोषणा होते अनुराग अवस्थी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार भी मजबूत थे।
कई पदों पर कार्य कर चुके हैं अनुराग अवस्थी अनुराग अवस्थी बीजेपी में कई पदों पर रह चुके हैं। कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता आनंद अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।