Unnao murder: भाभी की हत्या कर भाग रहा देवर, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
Unnao murder उन्नाव में सगे देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। लेकिन हत्यारोपी ने पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया। जवाबी कार्रवाई में हत्यारोपी को गोली लग गई।
Unnao murder: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देवर ने अपनी ही सगी भाभी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। परिवार के सदस्यों से बातचीत की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के समय मृतका खेत पर काम करने के लिए गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर भी हमला कर भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में चलाई गई गोली हत्या आरोपी को लग गई। मामला आसीवन थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के विजय खेड़ा निवासी मीना पत्नी हरिश्चंद्र की उसके सगे देवर रोहित ने गांव के बाहर खेत में हत्या कर दी। हत्या करने के बाद रोहित को मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रोहित कुड़वा खेड़ा मोड़ के पास खड़ा है। जो भागने के फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर भी अपना बोल दिया। आत्मरक्षा में चलाई गई गोली रोहित के पैर में लगी। जिसे जिला अस्पताल में लाया गया है। हरिश्चंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Hindi News / Unnao / Unnao murder: भाभी की हत्या कर भाग रहा देवर, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली