scriptस्टार क्रिकेटर की मॉडल पत्नी इस परचून की दुकान चलाने वाले से कर बैठी थी इश्क, शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां | Patrika News
यूपी न्यूज

स्टार क्रिकेटर की मॉडल पत्नी इस परचून की दुकान चलाने वाले से कर बैठी थी इश्क, शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां

कहते हैं इश्क और झूठ कभी छिपाया नहीं सकता। हर इंसान के जीवन के कई सारे किस्से होते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है एक स्टार ‌क्रिकेटर की मॉडल पत्नी की, जिन्हें परचून की दुकान चलाने वाले इंसान से इश्क हो गया। और मां बन गई, आगे पढ़ते हैं पूरी कहानी…

Aug 30, 2023 / 01:48 pm

Aman Pandey

hasin_jahan_2.jpg
1/10

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) सुर्खियों में बनी रहती हैं।

hasin_jahan.jpg
2/10

हसीन जहां काफी समय से पति मोहम्मद शमी से अलग रह रही हैं। उन्होंने फिर से मॉडलिंग के करियर बनाने की कोशिश शुरू कर दी है।

hasin_jahan_9.jpg
3/10

वे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो डालती रहती हैं।

hasin_jahan_8.jpg
4/10

हसीन जहां पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की रहने वाली हैं। स्कूल में पढ़ने के दौरान ही उन्हें बीरभूम में एक परचून की दुकान चलाने वाले शख्स से प्यार हो गया।

hasin_jahan_7.jpg
5/10

उसका नाम शेख सैफुद्दीन है। हसीन जहां ने उससे साल 2002 में निकाह कर लिया, जिससे उनकी दो बेटियां भी हैं।

hasin_jahan_6.jpg
6/10

लेकिन हसीन जहां बेहद महत्वाकांक्षी थीं। वे मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं। 2010 में उन्होंने सैफुद्दीन को तलाक दे दिया और कोलकाता चली गईं।

hasin_jahan_5.jpg
7/10

मॉडलिंग में काम पाने के लिए स्ट्रगल करते हुए हसीन जहां कोलकाता नाइटराइडर्स में चीयर्स लीडर बन गईं। एक मैच के दौरान साल 2012 में उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा।

hasin_jahan_10.jpg
8/10

इसके बाद जून, 2014 में उन्होंने शादी कर ली। मोहम्मद शमी से हसीन जहां ने अपनी पहली शादी और बेटियां होने की बात छुपा ली। मोहम्मद शमी का कहना है कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे बेटियों को रखने के लिए तैयार हो गए, लेकिन हसीन जहां इसके लिए राजी नहीं हुईं।

hasin_jahan_3.jpg
9/10

इसके बाद दोनों अलग रहने लगे और कोर्ट में केस चलने लगा। आरोपों के बाद 2018 में हसीन जहां फिर एक बार अपने पेशे में लौट गई थीं और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी।

hasin_cover_image_11.jpg
10/10

हसीन जहां ने गुज़ारा भत्ता के लिए केस दायर करते हुए 10 रुपये महीने की मांग की थी, जिसमें 7 लाख रुपये उनका निजी और 3 लाख रुपये बेटी के खर्चे के रूप में मांगा गया था.

Hindi News / Photo Gallery / UP News / स्टार क्रिकेटर की मॉडल पत्नी इस परचून की दुकान चलाने वाले से कर बैठी थी इश्क, शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.