40 डिग्री के पार हुआ तापमान
बढ़ती तपिश के कारण दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है। इस बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहले से ही कूलर, पंखे और एसी की सफाई करवा रहे हैं, ताकि गर्मी के दिनों में किसी तरह की परेशानी न हो।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी का मौसम आने वाले दिनों में भी साफ बना रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आसमान साफ और शुष्क बना रहेगा। धूप खिली रहेगी और गर्मी के तेवर देखने को मिलेंगे। जिस प्रकार मार्च में अप्रैल जैसी गर्मी देखने को मिली है उसके अनुसार, यह कहना गलत नहीं होगा की अप्रैल की गर्मी से यूपी के लोगों का हाल बेहाल होने वाला है।