साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर हर साल गोवर्धन पर्व के मौके पर विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया जाता है। लोग यहां पर अन्नकूट भंडारे में हर संभव मदद करते हैं और लोगों की सेवा करते हैं। खाने-पीने के इंतज़ाम से लेकर अन्य सभी तरह की व्यवस्थाओं को संभालने का काम भी अच्छी तरह से किया गया।
वहीं उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सांसद योगेन्द्र चांदोलिया ने इस दौरान कहा कि नरेश ऐरन जी समाज के प्रति हमेशा अपना योगदान देते हैं और वह सामाजिक कार्यों में भी अपनी विशेष भूमिका निभाते रहते हैं। वहीं इस आयोजन में समाज के वरिष्ठ व सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि अगले साल इससे भी बड़े अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा।