घर का वास्तु दोष दूर करने का उपाय (Ghar Ke Vastu Dosh Ka Nivaran)
चैत्र नवरात्रि में घर लाएं मां की प्रतिमा
मां दुर्गा को हिंदू धर्म में शक्ति का आधार माना जाता है, मान्यता है कि जिस घर में मां दुर्गा की शक्ति हो वहां नकारात्मकता नहीं रह सकती है। ऐसे में घर में कोई वास्तु दोष है तो चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा घर लाना चाहिए और ईशान कोण में स्थापित होना चाहिए। हालांकि प्रतिमा खंडित न हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां दुर्गा की प्रतिमा से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Vrishchik Rashifal 26 March: अपनी क्षमता का उपयोग करेंगे तो तरक्की होगी, आज का वृश्चिक राशिफल में जानें अपना भविष्य
अखंड ज्योति जलाएं
चैत्र नवरात्रि में अखंड ज्योत जलाना बेहद शुभ होता है। यह अखंड ज्योत दक्षिण पूर्व दिशा में जलानी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे करने से सभी तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और सभी काम में सफलता मिलती है।
घी के दीपक से आरती करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार चैत्र नवरात्र में घी का दीपक जलाकर दाहिने हाथ की तरफ रखें और इससे मां दुर्गा की आरती करें। इससे वास्तु दोष दूर होता है और घर में मां दुर्गा की कृपा रहेगी।